1. यह पहला मौका है जब नवरात्र पर्व कई बंदिशों और सुरक्षा के बीच मनाया जा रहा है कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन जहाँ सतर्क है तो वहीं लोगो मे पूजा पाठ को लेकर उत्साह भी है धीरे धीरे लोगो की भीड़ दुर्गा प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ रही है कोविद-19 के चलते सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किए गए है शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत यह पर्व मनाया जा रहा है।प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार तिरोड़ी नगर में मोयल दुर्गा उत्सव समिति द्वारा इस बार प्रतिमा के स्थान पर मातारानी के छाया चित्र को स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। वही सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बाजार चौक द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जा रहा है। नगर के माता माई मंदिर, हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर एवं चड्डा मंदिर में ज्योति कलश की स्थापना एवं जवारे बोये गए है। 2. उकवा। कोरोना संक्रमण को देखते उकवा हाट बाजार बंद रखने के आदेश अनुविभागीय अधिकारी बैहर गुरु प्रसाद द्वारा दिए जाने का ग्रामीणों ऑर छोटे व्यापारी यो ने नाराजगी जताई है। व्यापारियों का कहना है कि बाजार बंद होते ही बड़े व्यापारियो द्वारा सभी सामानों के दाम बढ़ा दिए जाते है जिससे ग्रामीणों को अधिक दामो में सब्जियों से लेकर हर सामान खरीदना पड़ता है । अनुविभागिय अधिकारी के द्वारा बिना मास्क दुकान चला रहे पांच दुकानें सील की गई एवं शुक्रवार का हॉट बाजार बंद करने के आदेश दिए गए जिसका विरोध शुक्रवार को व्यापारियो द्वारा तहसील कार्यालय के सामने रोड बंद कर किया गया , जिसके बाद नायाब तहसीलदार संदीप नागोसे के द्वारा सामाजिक दुरी शासन की गाईड लाईन का पालन एवं मास्क लगाकर ही बाजार में दुकान खोलने की अनुमति दी गई साथ ही नियमो का पालन नहीं करने वाले दुकानदारो पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई । 3 अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने शुक्रवार को बालाघाट एसडीएम के सी बोपचे, एडिशनल एसपी, सीएसपी, बालाघाट तहसीलदार बालाघाट एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी, थाना प्रभारी कोतवाली के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल एवं फटाखा दुकानों के लिए चयनित स्थल एवं फटाखा व्यवसायियों के दुकानों की निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए । अपर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर फटाखा दुकानों के लिए चयनित स्थल एवं फटाखा दुकानों का भी निरीक्षण किया और फटाखा विक्रेताओं से कहा कि दुकानों में सुरक्षा के पूरे मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाये। दो दुकानों के बीच में निश्चित दूरी एवं सुरक्षा उपायों पर पूरा ध्यान देना है। फटाखा विक्रय के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रोटोकाल का पालन भी करना है। 4 बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले में स्थापित दुर्गा पण्डालो के व्यवस्थापको से कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण दुर्गा पण्डालो में शत-प्रतिशत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करना सुनिश्चित कराएं तथा शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाइन का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि दुर्गोत्सव के अवसर पर भण्डारा एवं भीड को नियंत्रित किया जाए और कोरोना संक्रमण के बचाव के उपायो की जानकारी आम जन को दें ।कलेक्टर श्री आर्य ने दुर्गा उत्सव के अवसर पर मंदिरों एवं दुर्गा पण्डालों में जाने वाले श्रृद्धालुओं से भी आग्रह किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें तथा मास्क लगाना न भूले। जब तक कोरोना की वैक्सीन नही आती है तब तक सामाजिक दूरी एवं मास्क ही इसकी दवा है, इसका पालन करना एवं उपयोग करना न भूले। 5 बालाघाट जिले के 26 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 27 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1896 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1592 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 282 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 6 प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्राम के आवासहीन लोगों की सूची में से क्रम के अनुसार आवास आवंटित न कर अपने मनमर्जी से बगैर क्रम के आवास आवंटित करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती आर. उमा महेश्वरी ने मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत कार्रवाई करते हुए किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत आमगांव के सचिव गुलाबचंद कावरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत किरनापुर में रखा गया है। ग्राम पंचायत आमगांव के ग्राम रोजगार सहायक को सचिव का संपूर्ण प्रभार अस्थाई रूप से सौंपा गया है।ग्राम आमगांव के ही ग्रामीण शैलेंद्र वासनिक द्वारा इस संबंध में सचिव के विरुद्ध शिकायत की गई थी । 7 नगर मुख्यालय का बैल बाजार बीते 22 मार्च से देश में कोरोना कोविड-19 महामारी ने तेजी से अपने पैर पसार रखा है, कई लोग इसकी चपेट में आने से काल के गाल में समा चुके थे और आज भी संक्रमण का आंकड़ा कुछ कम नहीं हो पाया है वह निरंतर बढ़ता ही जा रहा है जिसके चलते देश में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है तो वही मरने वालों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं।