क्षेत्रीय
06-Jul-2020

1#जबलपुर में बैग व्यवसायी व खादी भंडार के संचालक के परिजन भी #कोरोनापाजिटिव पाए गए है, इसके अलावा ट्रेन से जबलपुर लौटा युवक भी संक्रमित पाया गया है. जबलपुर में अब कोरोना पाजिटिव मामले तेजी से बढ़ रहे है, आज रविवार को दोपहर दो पाजिटिव मिले, इसके बाद देर शाम 4 कोरोना पाजिटिव मिले है. जिससे जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 442 हो गई है. 2 जबलपुर में #यातायातविभाग ने #स्मार्टट्रैफिक बनाने की दिशा में वाहनों के स्मार्ट #यलोकार्डयोजना शुरू की है। केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक इस योजना का संचालन यातायात विभाग और स्मार्ट सिटी मिलकर कर रहे हैं। सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षित परिवहन आज की बड़ी जरूरत है। इसी उद्देश्य से शहरवासियों की सुविधा के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के नए नियमों के अनुसार स्मार्ट यलो कार्ड सुविधा देना प्रस्तावित किया गया है। इस योजना के तहत शहर के हर वाहनचालक का यलो कार्ड बनाना है। इस यलो कार्ड के बनने के बाद वाहन चालक अपने मूल दस्तावेज घर पर सुरक्षित रख सकता हैं। चालक को केवल अपने साथ यलो कार्ड ही रखना होगा।ये कार्ड हस्तांरणीय दस्तावेज भी है, जिसे जरूरत पड़ने पर आप दूसरे चालक को दे सकते हैं। ताकि वाहन चोरी होने पर आसानी से वाहन की खोज की जा सकेगी। वहीं चेकिंग के दौरान भी वाहन चालक को केवल येलो कार्ड दिखाना होगा। मप्र शासन के #ऊर्जविभाग ने मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक पद पर मुख्य अभियंता सुनील तिवारी की नियुक्ति की है. इनकी नियुक्ति आदेश जारी करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा आगामी आदेश जारी होने तक के लिये की गई है.बताया जा रहा है कि ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक के पद के लिये कई अधिकारी दावेदार थे और इसके लिये अधिकांश अधिकारी भोपाल स्थिति #ऊर्जामंत्रालय के अलावा राजनैतिक रूप से भी सक्रिय रहे. 3 श्चिम मध्य रेल प्रशासन ने ऊर्जा के संरक्षण में एक महत्वपूर्ण व अत्याधुनिक कदम उठाते हुए जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर नई व्यवस्था की है, जिसमें ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के समय ही प्लेटफार्म की 70 फीसदी लाइट चालू हो जायेंगी और ट्रेन के प्लेटफार्म से आगे निकलते ही स्वतरू ही बंद हो जायेगी.अभी तक रेलवे स्टेशन पर शाम के समय सभी लाइटें चालू रहती थीं, चाहे ट्रेन हों या नहीं, फालतू #बिजली का उपयोग होता था 4जबलपुर स्थित #गोपालहोटलघमापुर क्षेत्र में झगड़ा होते देख बीच बचाव करने पहुंचे भाजपा नेता व पार्षद कल्लू बाबा व उनके बेटे आकाश उर्फ छोटू प्रजापति पर बदमाशों ने चाकुओं से प्राणघातक हमला कर दिया. पार्षद कल्लू बाबा व उनके बेटे पर हमला होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने घायल पिता-पुत्र को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. 5मप्र शासन के ऊर्जा विभाग ने मप्र पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक पद पर मुख्य अभियंता #सुनीलतिवारी की नियुक्ति की है. इनकी नियुक्ति आदेश जारी करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा आगामी आदेश जारी होने तक के लिये की गई है.बताया जा रहा है कि ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक के पद के लिये कई अधिकारी दावेदार थे और इसके लिये अधिकांश अधिकारी भोपाल स्थिति ऊर्जा मंत्रालय के अलावा राजनैतिक रूप से भी सक्रिय रहे. 6#लॉकडाउन लागू होने के बाद से जरूरतमंदों की सेवा में जुटी शिवराज जन कल्याण समिति ने ग्वारीघाट क्षेत्र के एक युवक और युवती को आत्म निर्भर बनने की राह दिखाई। समिति की सचिव #श्रीमतीरूपाराव और संजय नाहतकर ने युवक को सब्जी ठेला और युवती को स्वदेशी उत्पादों का स्टाल खुलवाकर उन्हें आत्म निर्भर बनने में सहायता की है। दोनो अब रोजाना दौ सौ रूपये से ज्यारा कमा रहे हैं। 7जबलपुर में भारी भरकम बिजली के बिलों को लेकर उपभोक्ता बेहद परेशान है।गुरुवार को युवक कांग्रेस के साथ बड़ी संख्या में लोग जोन क्रमांक 1 के बिजली दफ्तर पहुंचे और बिजली बिलों को लेकर नाराजगी जताई।उनका कहना था कि एक तरफ जहां सरकार बिजली बिलों को कम करने की बात कर रही है तो दूसरी तरफ उनके बिजली बिल बेतहाशा बढाकर भेजे जा रहे।अधिकारियों से शिकायत के बाद भी इसका कोई समाधान नही निकल रहा है।इधर अधिकारियों का कहना है कि सरकार की योजना के अनुसार जिन्हें छूट दी जानी थी दी गई है।जहां तक बढ़े हुए बिलों की बात है तो कोरोना के दौर में घर घर जाकर मीटर रीडिंग का कार्य नही हो पाया इसलिए लोगों को एवरेज बिल दिए गए है। 8अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने सोमवार को ग्लोबल कालेज में पहुचकर जबरदस्ती छात्रों से फीस मांगने को लेकर प्रदर्शन करते हुए कालेज प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा । 9बारिश शुरू होने के साथ ही जिला एवम पुलिस प्रशासन द्वारा जिले भर में नदी तालाब और पुलों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बारिश के दौरान अक्सर लोग सुहाने मौसम का आनंद उठाने के लिए ऐसे स्थानों पर पहुंच जाते हैं और हादसे का शिकार भी होते हैं। यातायात पुलिस ने नदी तालाबों के साथ ही जर्जर हो चुके पुलों पर सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रैफिक एएसपी अगम जैन के अनुसार जिले में 6 पुल चिन्हित किए गए हैं, जो जर्जर हैं और जल स्तर बढ़ने पर यह पानी में डूब जाते हैं। बीते सालों में देखा गया है कि पानी होने के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर इन्हें क्रॉस करते हैं,ऐसा करने पर कई लोग वाहन सहित बहाव में बह जाते हैं। ट्रैफिक पुलिस ना सिर्फ यहां पर सुरक्षा लगाएगी बल्कि संबंधित थानों को भी बारिश के दौरान अलर्ट रखेगी। 10#जबलपुरफाउंडेशन द्वारा बच्चो #निशुल्कक्लासेस दी जाती है और फाउंडेशन में पढ रहे बच्चो ने इश बार 10 वी की परीक्षा में 90 प्रतिशत तक अंक लाए है जिसको लेकर उन्हे बधाई दी गई यह संस्था गरीब असहाय बच्चों को सभी प्रकार की शिक्षा के लिए मद्द करती है ।


खबरें और भी हैं