खेल
18-Aug-2020

कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन हो सकता है राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह कोरोना वायरस महामारी के चलते पहली बार इस साल का राष्ट्रीय खेल समारोह ऑनलाइन आयोजित हो सकते हैं, जिसमें सभी विजेता अपनी अपनी जगह से 29 अगस्त को लॉग इन करेंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्त को दिए जाते हैं, जो महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन है। खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा, श्इस साल का पुरस्कार समारोह ऑनलाइन होगा। सरकार के निर्देशों के अनुसार समारोह के दिन ही सुबह विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी।श् पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज एल. सरिता देवी सोमवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाई गईं। उनके पति थोइबा सिंह भी पॉजिटिव हैं। हालांकि दोनों में कोई लक्षण नहीं पाए गए। दोनों इस समय इम्फाल में हैं। थोइबा ने फोन पर बताया, श्मैं और सरिता पॉजिटिव पाए गए हैं। हम इम्फाल में कोविड केयर केंद्र में जा रहे हैं। हम दोनों में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई घबराने वाली बात है।श् उन्होंने आगे कहा, श्मुझे नहीं पता कि इस संक्रमण ने हमें कैसे पकड़ लिया। मैं समझता हूं कि हम सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे थे। लेकिन उम्मीद करता हूं कि हम जल्दी इससे उबर जाएंगे। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने धोनी पर बड़ी बात कह दी है. पठान का कहना है कि संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी से सावधान रहने की जरूरत है. उनका मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेन्द्र सिंह धोनी अब खुलकर बल्लेबाजी करेंगे. इरफान पठान ने आईपीएल से पहले सभी गेंदबाजों को एमएस धोनी से बचकर रहने के लिए चेताया है. इरफान पठान का कहना है कि अब आईपीएल के दौरान धोनी और ज्यादा खुलकर बल्लेबाजी करेंगे और उनसे गेंदबाजों को संभलकर रहना होगा. संन्यास के बाद धोनी अपना पहला मैच 19 सितंबर को खेल सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच पाक टीम ने जिस प्रकार इंग्लैंड का दौरा किया है, उसी प्रकार इंग्लैंड को भी साल 2022 में पाक का दौरा करने के लिए सहमति देनी चाहिये। अकरम ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे के बीच भी वेस्टइंडीज और पाक ने इंग्लैंड का दौरा किया जिससे इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) आर्थिक नुकसान से बच गया। अकरम ने कहा, ‘टीम के यहां आने के कारण आप लोगों को पाक क्रिकेट का आभारी होना चाहिए और देश का उससे भी अधिक। वे यहां ढाई महीने से अधिक समय तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहेंगे।श् इसलिए अगर सब कुछ सही रहा तो इंग्लैंड को भी पाक का दौरा करना चाहिए। शीर्ष सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह अमेरिकी ओपन में खेलेंगे। अमेरिकी ओपन कोरोनोवायरस महामारी के बीच शुरु होने वाला पहला ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। जोकोविच ने ट्वीट किया, मुझे इस बात की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस साल सिनट टेनिस और अमेरिकी ओपन में खेलूंगा। इस स्टार खिलाड़ी ने कहा, कोरोना वायरस के कारण कई बाधाओं और चुनौतियों का सामना करना आसान नहीं था, पर कई बार प्रतिस्पर्धा की संभावना ने मुझे वास्तव में उत्साहित कर दिया। अमेरिकी 31 अगस्त को न्यूयॉर्क में होगा। इससे पहले गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए इससे नाम वापस ले लिया था। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को कोरोना महामारी के बीच ही राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर के सुरक्षित संचालन के लिए जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) तैयार करने की योजना बनानी चाहिये। महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू के पिता पीवी रमन्ना ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा पक्की करने के लिए उन्होंने और कड़े नियमों को बनाये जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि साई की मानक संचालन प्रक्रिया के अलावा हम खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के समय के बीच में 30 मिनट का अंतर कर सकते हैं और प्रत्येक खिलाड़ी को एक अलग कोर्ट दे सकते हैं क्योंकि वहां आठ कोर्ट हैं।श् रमन्ना ने कहा, ‘साथ ही हमारे पास शीर्ष स्तरीय विदेशी कोच हैं और ऐसे में एक खिलाड़ी के साथ एक कोच को रखा जा सकता है, इससे हम आपके संपर्क को कम कर सकते हैं।श् बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा है कि कैब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से अनुरोध करता है कि उसे अगले साल इंग्लैंड टीम के भारत दौरे के एक मैच की मेजबानी सौंपी जाये। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही विश्व भर में खेल गतिविधियां रुकी गयीं थीं जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में 15 मार्च और कोलकाता में 18 मार्च का एकदिवसीय मैच रद्द करना पड़ा था। डालमिया ने कहा, ‘‘हम बीसीसीआई से अनुरोध करेंगे कि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की योजना इस तरह से बनाये कि दो संघों को इन दो स्थगित मैचों की भरपायी का अवसर मिल जाये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहेंगे कि बीसीसीआई इस मामले में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से चर्चा करे क्योंकि उनकी टीम 2021 के शुरू में भारत का दौरा करेगी। ’’ सुपरस्टार रेसलर गोल्डबर्ग डब्ल्यू डब्ल्यू ई छोड़कर ऑल एलीट रेसलिंग (एईडब्ल्यू) की ओर जा सकते हैं। गोल्डबर्ग को ऑल एलीट रेसलिंग की ओर से एक प्रस्तावा मिला है। पिछले साल शुरु होने के बाद से ही ऑल एलीट रेसलिंग ने रेसलिंग के शौकीनों के लिए एक और मंच तैयार किया है। अब यह कंपनी गोल्डबर्ग को अपने रिंग में देखना चाहती है। डब्ल्यू डब्ल्यू ई के मैनेजर रहे जिम कॉर्नेट के अनुसार ऑल एलीट रेसलिंग के अध्यक्ष टोनी खान गोल्डबर्ग को एईडब्ल्यू में शामिल करना चाहते हैं। ऐसे में अगर गोल्डबर्ग इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं तो यह डब्ल्यू डब्ल्यूई के प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका होगा। एमएस धोनी के इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद उनके करोड़ों फैन्स का दिल टूट गया है। उन्हीं में से एक पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक भी हैं। इंजमाम ने धोनी के संन्यास लेने के बाद कहा कि उनके जैसे कद वाले खिलाड़ी को घर पर बैठ कर संन्यास की घोषणा नहीं करनी चाहिए थी उन्हें मैदान से विदाई लेनी चाहिए थी। इंजमामा ने कहा मेरी राय में जब इतनी बड़ी संख्या में आपकी फैन फॉलोइंग हो, तब आपको मैदान से ही अपनी यात्रा का समापन करना चाहिए। आखिरकार यह मैदान ही है, जहां से आपको इतना सम्मान और स्टारडम शौहरत मिली। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए 2022 फीफा विश्व कप के एशियाई क्वालीफाइंग मैचों को अगले साल के लिए स्थगित करने के एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के फैसले का स्वागत किया है. टीम का कहना है कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। पिछले सप्ताह एएफसी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 2022 विश्व कप एवं 2023 एशियाई कप के अक्तूबर और नवंबर में होने वाले सभी पुरुष क्वालीफायर मुकाबलों को स्थगित कर दिया था। इस महामारी की चपेट में दुनिया भर में दो करोड़ से ज्यादा लोग हैं। भारतीय हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह समेत 6 खिलाड़ियों ने कोरोना को दी मातकी टीम के छह खिलाड़ी कोविड-19 से उबर गए हैं और जल्द ही उन्हें बेंगलुरू के अस्पताल से छुट्टी मिलेगी. टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि मनप्रीत, डिफेंडर सुरेंदर कुमार, जसकरण सिंह, वरूण कुमार, गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक और स्ट्राइकर मनदीप सिंह दो बार कोरोना वायरस नेगेटिव पाए गए और उनके महत्वपूर्ण अंग सामान्य काम कर रहे हैं. इन लोगों का 10 और 12 अगस्त को परीक्षण किया गया. सूत्र ने पीटीआई को बताया, श्सभी हॉकी खिलाड़ी कोविड-19 से पूरी तरह उबर गए हैं और जल्द उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.श् मनदीप में इस बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे लेकिन खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होने पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) उन्हें सबसे पहले बेंगलुरू में एसएस स्पर्श मल्टी स्पेशियेलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था. विंबलडन चैंपियन सिमोना हालेप अमेरिकी ओपन का हिस्सा नहीं होंगी। इस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही हैं और कोरोना वायरस महामारी के दौरान यूरोप में रहेंगी। दुनिया की पूर्व नंबर एक और मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी हालेप ने रविवार को प्राग में खिताब जीता था। हालेप ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘सभी पहलुओं और जिन हालात का हम सामना कर रहे हैं उन पर गौर करने के बाद मैंने फैसला किया कि मैं अमेरिकी ओपन में खेलने के लिए न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं करूंगी।श् डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष आठ में शामिल छह खिलाड़ी न्यूयॉर्क में अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लेंगी। जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी और गत वर्ष यूएस ओपन के उपविजेता रहे केई निशिकोरी ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद वेस्टर्न और सदर्न ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। निशिकोरी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए कहा मैं फ्लोरिडा में था और मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं।श् निशिकोरी ने वेस्टर्न और सदर्न ओपन के लिए सोमवार को न्यूर्याक जाने की योजना बनाई थी। यह टूर्नामेंट आमतौर पर सिनसिनाटी में खेला जाता था, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर इसे न्यूयॉर्क में यूएस ओपन के स्थल पर स्थानांतरित कर दिया गया है।


खबरें और भी हैं