क्षेत्रीय
27-Mar-2023

रोजगार सहायक सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर जिले के रोजगार सहायक सचिवों ने भी अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर 27 से 31 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर रहकर आंदोलन शुरू कर दिया है। इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ को रोजगार सहायक सचिव संघ के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। बालाघाट ब्लॉक अध्यक्ष बलराम गेवरीकर ने बताया कि रोजगार सहायकों को सहायक सचिव के पद पर संविलियन किया जाए। उन्होंने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर नरसिंहपुर से मामा-मामी दर्शन यात्रा निकली जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश राज्य की सभी अधीनस्थ अदालतों को अपने यहां लंबित 25-25 पुराने प्रकरण तीन माह की समय-सीमा के अंदर निराकरणकरने की बाध्यता लागू कर दी गई है। जिसके विरोध मे स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश के आव्हान पर जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा 27 मार्च को जिले के सभी अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहकर प्रतिवाद दिवस मनाया। अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में 25 प्रकरण वाले आदेश हाईकोर्ट द्वारा वापस लेने की मांग करते जमकर नारेबाजी की गई। किरणापुर तहसील के रजेगांव क्षेत्र में देव नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए आयुष मंत्री राम किशोर कावरे के द्वारा भुमि पुजन किया गया । जिससे देव नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण हो जाने से किरनापुर मौदा से कटंगी ग्राम आपस में जुड़ जाऐगे और स्कुली बच्चों को स्कूल आने जाने में सुगमता होगी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं ने केन्द्र की चाबी सौंप जताया विरोध म.प्र बुलंद आवाज नारी शक्ति आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका संगठन द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की लंबित मांगों को लेकर १५ मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर बस स्टैण्ड मैदान में धरना आंदोलन किया जा रहा है जो सोमवार को भी जारी रहा। २७ मार्च को आंगरबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंच संयुक्त कलेक्टर को आंगनबाड़ी केन्द्रों की चाबी देकर मांग पत्र भी सौंपा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक विकासखंड महिला सशक्तिकरण अधिकारी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी प्रमुख मांगों को लेकर प्रांतीय आव्हान पर सामूहिक अवकाश पर रहकर हड़ताल किया जा रहा है। सोमवार को वेतन विसंगति दूर किये जाने च पदोन्नति दिये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षकों ने महिला बाल विकास प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी वंदना धूमकेतु को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि हमारे द्वारा १५ मार्च से हड़ताल किया जा रहा है लेकिन मांगों पर शासन-प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। जब तक मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी।


खबरें और भी हैं