क्षेत्रीय
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 का आगाज हो गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित स्वास्थ्य केंद्रों पर सम्पूर्ण टीकाकरण अभियान के तहत माताएं अपने शिशु को टीकाकरण कराने के लिए पहुंच रही है। वहीं राजधानी भोपाल के जे पी अस्पताल में जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ किया। इस दौरान एनएचएम मिशन संचालक छवि भारद्वाज भी उपस्थित थी। गौरतलब है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सघन,मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 के अंतर्गत 4 चरणों में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।पहला चरण 2 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा।