1 कोरोना के आंकड़े कुछ चिंता बढ़ा रहे हैं। इस महीने चार बार एक्टिव केस में बढ़ोतरी हो चुकी है। बीते सात दिन में ही तीन बार बढ़ोतरी हुई है। जबकि पिछले महीने सिर्फ 6 जनवरी को 219 एक्टिव केस बढ़े थे। एक्टिव केस, यानी जिन मरीजों का इलाज चल रहा है। इसमें बढ़ोतरी तभी होती है, जब नए केस की संख्या, ठीक होने वाले मरीजों और मृतकों की कुल संख्या से ज्यादा हो। 2 साउथ अफ्रीका ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कहा है कि वह एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज वापस ले ले। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने कहा था कि वह अपने यहां वैक्सीनेशन प्रोग्राम में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को शामिल नहीं करेगा, क्योंकि यह देश में मौजूद कोरोना के वैरिएंट के खिलाफ कारगर नहीं है। साउथ अफ्रीका के हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया था कि देश में इस वक्त कोरोना के जिस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं, उन पर यह वैक्सीन असरदार नहीं है। इसलिए देश में इस वैक्सीन के रोलआउट पर रोक लगा दी गई थी। अब सरकार एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को बेचने पर विचार कर रही है। 3 पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के पहले बड़े सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। केंद्र सरकार ने वहां की उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया है। फिलहाल तेलंगाना की गवर्नर डॉ. तिमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इससे पहले, सोमवार और मंगलवार को 2 मंत्रियों समेत 4 विधायकों ने वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से इस्तीफा दे दिया था। एक विधायक के अयोग्य घोषित होने और ताजा इस्तीफों के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गई है। विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 15 से घटकर 10 हो गई है। 4 श्रीनगर में एक मंदिर के कपाट 31 साल बाद खुले। यहां मंगलवार को फिर मंत्र सुनाई दिए। घाटी में आतंकवाद की शुरुआत और हिंदू विरोधी माहौल बनने के बाद से यह मंदिर बंद था। हब्बा कदल इलाके में बने शीतलनाथ मंदिर में बसंत पंचमी पर भक्तों ने विशेष पूजा की। मंदिर में मौजूद संतोष राजदान ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मंदिर को फिर से खोलने में स्थानीय लोगों से खासतौर पर मुस्लिम समुदाय का काफी सपोर्ट मिला। 5 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चैलेंज किया। उन्होंने राहुल को गुजरात में छोटे चाय कारोबारियों की जेब से धन निकालने और राज्य से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। स्मृति ने कहा, श्मैं राहुल गांधी को चुनौती देती हूं कि अगर उनमें हिम्मत है, तो वह गुजरात से चुनाव लड़ें। उनकी सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी।श् 6 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस को टक्कर देने के लिए कांग्रेस-लेफ्ट के गठबंधन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चैधरी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि राज्य में कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के साथ इंडियन सेक्युलर फोर्स, राष्ट्रीय जनता दल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे। चैधरी ने कहा कि कई पार्टियों ने हमारे साथ जुड़ने की इच्छा जताई है। हम इन सेक्युलर पार्टियों का सम्मान करते हैं। इसलिए हम उनके साथ भी कुछ सीटें साझा करेंगे। 7 अपनी शायरी और बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी के सात दिन पहले संसद में दिए बयान पर तंज कसा है। अठावले ने मंगलवार को कहा कि अगर कांग्रेस सांसद हम दो, हमारे दो के नारे को प्रमोट करना चाहते हैं तो उन्हें शादी करनी चाहिए। अठावले बोले कि राहुल को एक दलित लड़की से शादी कर महात्मा गांधी का जातिवाद खत्म करने का सपना पूरा करना चाहिए। उनके ऐसा करने से युवाओं को भी इंस्पायर किया जा सकता है। 8 कृषि कानून रद्द करने के मुद्दे पर पिछले ढाई महीने से जारी किसान आंदोलन के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय पर एक अहम बैठक कर रहे हैं। नड्डा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मीटिंग में मौजूद हैं। इसमें पार्टी के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान इकाई के किसान नेताओं को बुलाया गया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और सांसद सत्यपाल सिंह के साथ कई अन्य सांसद और कुछ विधायक भी मीटिंग में पहुंचे हैं। 9 बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ ने एक्टिविस्ट शांतनु मुलुक को 10 दिन की अंतरिम जमानत दे दी। आरोप है शांतनु ने भी दिशा रवि और निकिता जेकब के साथ मिलकर टूलकिट बनाई। शांतनु की ओर से कहा गया कि कार्रवाई प्रतिशोध के चलते हो रही है। वहीं, दिल्ली की एक कोर्ट ने एक्टिविस्ट दिशा को गर्म कपड़े, मास्क और किताबें लेने की इजाजत दे दी है। साथ ही दिशा को परिजन से बात करने की अनुमति भी दी गई है। 10 पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एक फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद 10 फरवरी को इस मामले में फैसला आना था, लेकिन तब कोर्ट ने इसे 17 फरवरी तक के लिए टाल दिया था। रमानी ने एमजे अकबर के खिलाफ 2018 में रुडमज्वव कैम्पेन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, तब अकबर केंद्रीय मंत्री थे।