मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर प्रदेश के विकास में उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को स्थानीय भांग के रेशे की शॉल बेडू के उत्पाद तथा नंदा देवी राजजात यात्रा की प्रतिकृति भेंट की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से देहरादून में सड़कों पर परिवहन के दबाव को कम करने और जनमानस को सुरक्षित यातायात की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत देहरादून मेट्रो नियो परियोजना के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किए जाने का अनुरोध किया। रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में बीती रात अचानक ही तनाव का माहौल खड़ा हो गया कुछ लोगों के द्वारा जौरासी जबरदस्तपुर गांव निवासी विशेष समुदाय के एक युवक पर लड़कियों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया गया जिसके बाद आरोपी युवक को पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गई आरोप है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही इकट्ठा होकर आई भीड़ आरोपी युवक को जबरन छुड़ाकर ले गई जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और कोतवाली पहुंचे जहां पर उनके द्वारा हंगामा किया गया और पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक पर कार्यवाही की मांग की गई डोईवाला के भानियावाला में स्थित प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल को स्कूल की ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकियां मिलने के बाद स्कूल के एमडी मनिंदर सिंह जुनेजा की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई। वी बताया कि प्रेसिडेंसी स्कूल के एमडी मनिंदर सिंह जुनेजा ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके स्कूल की ईमेल आईडी पर 30 जुलाई को शाम 5:30 बजे व शाम 7:45 बजे दो अलग-अलग मेल आई। जिसमें बताया गया कि आज से 15 नवंबर के बीच किसी भी दिन स्कूल परिसर में लगाया गया बम फट जाएगा। स्कूल की आईडी पर प्राप्त मेल से स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है उप जिला चिकित्साल में लगातार हो रही गंदगी और पानी की कमी की शिकायत आने पर एसडीएम नंदन कुमार सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया और सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह से समस्याओं के संबंध में जानकारी ली जिसमें मुख्य समस्या सफाई कर्मी स्टाफ नर्स और पानी की सामने आयी जिस पर एसडीएम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को तत्काल अस्पताल में दो सफाई कर्मियों की तैंनाती के निर्देश दिए बताते चलें कि मसूरी के एकमात्र उप जिला चिकित्सालय मैं मसूरी के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इलाज कराने आते हैं एक तरफ सरकार सरकारी स्कूलों में डिजिटल क्रांति से उन्हें उच्च लेवल पर लाने की कोशिष में लगी हुई है वहीं जनपद उत्तरकाशी में सरकारी स्कूलों में किस प्रकार विद्यार्थियों का भविष्य बनाया जा रहा है ये आप देख सकते हैं कहीं स्कूलों में शिक्षक नहीं है कहीं एक शिक्षक के भरोसे ही विद्यालय चल रहा है जहां हम बात कर रहे हैं जनपद के सुदूरवर्ती गांव सेकू की जहां एक शिक्षिका ज्वाइनिंग के बाद आज तक स्कूल में नहीं आई है वहीं दूसरी शिक्षिका तबादला वहां से अन्यत्र कर दिया गया है जिसके कारण वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है दूसरी तस्वीर देखिए यह तस्वीर है प्राथमिक विद्यालय सिरी कोनगड की जहां एक शिक्षिका के भरोसे जर्जर भवन में अनुसूचित जाति के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि शिक्षिका पढ़ाने में कम और ओफिस के कामों में ज्यादा व्यस्त रहती है जनपद उत्तरकाशी के पॉल गांव में आइटीबीपी की 35वी बटालियन के जवानों का ग्रामवासियों द्वारा फूल मालाओंके साथ विदाई दी गयी ज्ञातव्य है कि NH 134 यमुनोत्री मार्ग पर पौल गांव में स्थित शहीद आशाराम जगूड़ी का स्मारक की दीवार ऑल वेदर परियोजना के तहत हुए सड़क निर्माण के दौरान उपयुर्क्त परियोजना के ज़िम्मेवार अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी थी