क्षेत्रीय
29-Nov-2022

प्लाट के सामने सड़क पर मंदिर बनाने को लेकर उपजा विवाद भारतीय संविधान समारोह राज्य स्तरीय संविधान मेले का हुआ आयोजन महिला मेटो को रोजगार देने और सरपंचो पर कार्यवाही करने की मांग बालाघाट. शहर के वार्ड नंबर २८ मयूर नगर में एक व्यक्ति के प्लाट के सामने सड़क पर मंदिर निर्माण किये जाने को लेकर प्लाट मालिक राजा कुकरेजा व वार्ड पार्षद के पति खगेश कावरे व पड़ोस की महिलाओं के साथ विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिसकी सूचना १०० डायल व कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस ने तत्काल पहुंच समझाईश देकर मामला शांत कराया। इस मामले की शिकायत राजा कुकरेजा पुलिस व प्रशासन को दी। सूचना पर एसडीएम तहसीलदार ने अपने अमले के साथ पहुंच सड़क पर बनाया गया चबूतरा पर स्थापित शिवलिंग को हटवाकर दोनों पक्षों को समझाईश देकर मामला शांत कराया गया। संविधान फाउंडेशन बालाघाट द्वारा भारतीय संविधान समारोह व राज्य स्तरीय संविधान मेला का आयोजन २९ नव बर को स्थानीय कमला नेहरू परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मु य अतिथि के रूप में अनु.जाति मोर्चा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिह आर्य व अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन विशेष अतिथि में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे सहित अन्य मौजूद रहे। बालाघाट. रोजगार गारंटी (मनरेगा) के अंतर्गत स्व-सहायता समूह से चयनित महिला मेटो की रोजगार हेतु समस्त ग्राम पंचायतों में आदेश जारी करने व सरपंचों पर कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर महिला मेट आजीविका मिशन स्व-सहायता संगठन मध्यप्रदेश के द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के अध्यक्ष छाया राहंगडाले ने बताया कि पंचायतो में सरपंच सचिव द्वारा महिला मेटो को कार्य नहीं दिया जा रहा है जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बालाघाट। किरनापुर तहसील के ग्राम खोलमारा में पूर्व से शा प्राथमिक शाला एंव आगनबाड़ी भवन निर्मित है। जहां पर ग्राम के सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। जिसके लिए ग्रामीणजनो द्वारा पूर्व से ही शाला परिसर मे खेल कुद करने के लिए ग्राम के शासकीय जमीन को शाला परिसर के लिए प्रस्तावित करके रखे है। जिस पर ग्राम के अर्जुन भिमराज नकुल एंव ओकार शासकीय जमीन को ओकार कावरे द्वारा जबरन अपने अपने नीजि मकान बनाने के लिए कालम गड्डे खोद रहे है। इसके अतिरिक्त भी पुन: सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रहे है। जिसके चलते ग्रामीणो ने २९ नवंबर को अतिक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। नगर के मुलना स्टेडियम में २८ नवंबर से दो दिवसीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कबड्डी खो.खो फुटबॉल वॉलीबॉल ऐथ्लैटिक्स व दौड़ की प्रतियोगिताएं होंगी। वही प्रतियोगिता के २८ नवंबर को महिला वर्ग के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही २९ नवंबर को सुबह १० बजे से पुरुष वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में जिले के १० विकासखंडों के करीब एक हजार प्रतियोगी शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में संभाग स्तर के लिए खिलाडयि़ों का चयन किया गया।


खबरें और भी हैं