जल्द शुरू होगी छिंदवाड़ा नैनपुर ट्रेन जिले में छिंदवाड़ा से नैनपुर तक चलने वाली ट्रेन जल्द शुरू होंगी। इसे लेकर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर डिविजन की डीआरएम नमिता त्रिपाठी छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जिन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके द्वारा इतवारी छिंदवाड़ा सिवनी नैनपुर सेक्शन का इंस्पेक्शन भी किया गया। जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आज सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार उपाध्यक्ष अमित सक्सेना जिला पंचायत सीईओ पार्थ जैसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत तामिया के कुछ ग्रामों में नल कनेक्शन नहीं पहुंचने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस मामले की जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। कलेक्टर ने ली बाल कल्याण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा बाल कल्याण समिति की बैठक ली गई। जिसमें महिला बाल विकास विभाग और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ शामिल थे। बैठक में कलेक्टर ने नए शिक्षा सत्र के दौरान बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराने तथा अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। स्वच्छता में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: निगम कमिश्नर नगर पालिक निगम सभाकक्ष में आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह के द्वारा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर निगम की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निगम कमिश्नर ने कहा कि स्वच्छता संबंधी मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहीद मेजर अमित ठेंगे को जन्मदिवस पर किया याद जिले की माटी के लाल शहीद मेजर अमित ठेंगे को उनके जन्मदिवस पर शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति के द्वारा याद किया गया। उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर शीतला पटले और एसपी विनायक वर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। रोजगार सहायकों का जेल बगीचे में धरना जारी रोजगार सहायक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जेल बगीचे पर बैठे हुए हैं। पिछले 1 महीने से इनकी हड़ताल जारी है। रोजगार सहायक संगठन का कहना है कि जब तक शासन के द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है हड़ताल जारी रहेगी। संविदा कर्मियों की क्रमिक भूख हड़ताल जिला अस्पताल में एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी नियमितीकरण सहित वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। आज दूसरे दिन भी इनकी हड़ताल जारी रही. कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक कांग्रेस कार्यालय में आज जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारियों का कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मार्गदर्शन किया साथ ही संगठन को और अधिक सक्रिय करते हुये मजबूती प्रदान करने हेतु प्रेरित किया।आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे संजय श्रीवास्तव सहित कांग्रेस संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। स्कूली बच्चों को बैग का वितरण स्वर्गीय छगन वर्मा की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र अनुराग तथा पुत्र वधू पल्लवी वर्मा के द्वारा शासकीय जनसेवक हाई स्कूल गंज प्राथमिक शाला में स्कूल में पढ़ने वाले 90 बच्चों को स्कूल बैग और खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।