क्षेत्रीय
23-Nov-2019

1 सिंगल यूज प्लास्टिक को अलविदा कहने नगर निगम की पहल कारगर साबित हो रही है. वार्ड के बाद अब मुख्य बाजारों में भी बर्तन बैंक खुल रहे हैं. ऐसा ही एक बैंक पंचमुखी हनुमान मंदिर तहसील कार्यालय के समीप खुला है .अच्छी बात है कि इस बैंक से अब तक दर्जनों लोग बर्तन ले जा चुके हैं. इसके अलावा यहां से आप थैली भी कम कीमत पर ले सकते हैं इस बैंक की संचालक ने बताया कि अधिकांश लोग बर्तन लेने के लिए उनसे संपर्क कर रहे हैं. 2 प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ के अंतर्गत अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम सिंगोड़ी में शिविर संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सिंगोड़ी में शिविर के अलावा चिन्हित ग्राम खामीहीरा और तेंदनीमाल में जन सभा कर आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया गया । जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा, जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश, एस.डी.एम. मधुवंत राव धुर्वे, सभी जिला और जनपद पंचायत स्तरीय अधिकारियों ने शिविर स्थल पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और विभिन्न विभागों की प्राप्त 530 शिकायतों में से जांच व निर्माण कार्याे के आवेदनों को छोड़कर 302 समस्याओं का मौके पर ही उनका निराकरण किया गया । 3 नेशनल हाईवे नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर मोहखेड़ ग्राम को जोडऩे वाली सड़क पर लोहे की रॉड उभरी है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। नेशनल हाईवे मार्ग होने से इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहनों का आना-जाना इसी मार्ग से होता है। ग्रामीण मोहखेड़ सड़क जोड़ पर उभरी लोहे की रॉड की मरम्मत के लिए विभाग से कई बार गुहार लगा चुके हैं, फिर भी विभाग शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। ग्रामीणों ने इस मार्ग की मरम्मत कराने अधिकारियों से चर्चा की, ताकि हादसों को रोका जा सकता है। 4 कलेक्टर डॉ.श्री निवास शर्मा द्वारा राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास सौंसर की अधीक्षक धनश्री डबले की शिकायत सत्य प्रतिवेदित किये जाने पर आदिवासी विकास की मंडल संयोजक रजनी अगामे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया हैं। निलंबन अवधि में मंडल संयोजक अगामे का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जुन्नारदेव रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 5 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग की अध्यक्षता में पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में,न्यायालय में कार्यरत सभी कोर्ट मुन्सी एवं कोर्ट आरक्षको को उनके द्वारा संधारित किये जाने वाले रिकार्ड, और उनके द्वारा किये जाने वाले कार्याे में सुधारात्मक कदम उठाने के लिए जानकारी प्रदान की गई । कार्यशाला में जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक एवं उपसंचालक अभियोजन जी.के हालदार एवं समस्त अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला अभियोजन अधिकारी समीर पाठक ने कोर्ट परिसर में स्थापित विटनिस हेल्प डेस्क की जानकारी देते हुए हेल्प डेस्क प्रभारी से नियमित संपर्क करने के लिए निर्देशित किया ।


खबरें और भी हैं