क्षेत्रीय
25-Jan-2020

1 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय एवं सभी तहसील मुख्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, सभी कार्यालयों एवं मतदान केन्द्रों पर आज 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के तारतम्य में जिला मुख्यालय पर शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशांक गर्ग, एस.डी.एम.अतुल सिंह और डिप्टी कलेक्टर अजीत तिर्की सहित काफी लोग मौजूद रहे। 2 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों में होने वाले आरक्षण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई । ठक एडीएम राजेश शाही.जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश एवं समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर विभाग बार समीक्षा भी की गई । 3 भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानी फवारा चौक में धरना प्रदर्शन करने के बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं विधायक कमल पटेल के नेतृत्व में , जिलाध्यक्ष विवेक साहू पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोपली वरिष्ठ नेता चौधरी चंद्रभान सिंह विजय झंझरी पूर्व मंत्री नाना भाऊ सहित काफी संख्या में भाजपाई कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपे। 4 पुलिस लाइन स्थित 11 मुखी सिद्ध हनुमान मंदिर में पिछले 2 दिनों से भगवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रवण करने उपस्थित हो रहे है। 5 दुर्गा माता मंदिर ठाकरे ढाना में आज दुर्गा प्रतिमा मूर्ति स्थापना को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । 6 छिंदवाड़ा में पूस मास के समापन एवं माघ मास के आरंभ से 23 जनवरी से 8 फरवरी तक पाक्षिक धर्म उत्सव बक्षी निवास, विवेकानंद कॉलोनी छिंदवाड़ा में चल रही है। इस दौरान 26 जनवरी को पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे उपस्थित रहेंगे। 7 पातालेश्वर स्थित विजडम पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । वार्षिक उत्सव में नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं ने नृत्य के साथ ही देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तितयां दी । 8 भारत विद्यांयचल पब्लिक स्कूल में आज बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने लजीज व्यंजनों के स्टाल लगाए वह विज्ञान संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया । पालक एवं अभिभावकों ने बच्चों की कलाकृति एवं लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया


खबरें और भी हैं