1 कुसमेली मंडी अंतर्गत गुरैया सब्जी मंडी की 68 दुकानें किराए पर चल रही है। लेकिन इन दुकानों से मंडी को एक रुपए भी किराया नहीं मिल रहा है। प्रबंधन और प्रशासन लचर इतना कि सिर्फ नोटिस खेल कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है। हाल ही में प्रभारी मंडी सचिव एसडी अहिरवार ने सात दिन पहले 68 दुकानदारों को किराया चुकाने के लिए नोटिस दिया था अब सात दिन का समय समाप्त हो चुका है। दुकानदारों को इन नोटिसों से कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके पूर्व भी पूर्व सचिव अशोक डेहरिया ने भी इन दुकानदारों को नोटिस दिया था। तब उम्मीद थी कि कुछ होगा। लेकिन न तो तब हुआ और न ही अब हो रहा है। मंडी प्रशासन के १ करोड़ साढ़े 5 लाख रुपए ऐसे दुकानदार दाबे हुए हैं जो सब्जी व्यापार के अलावा दूसरे बहुधंधों में संलग्र हैं। लेकिन प्रशासन इनके आगे बेबस है। 2 जानकारी देने के लिए सचिव ने पहले ही दो हजार रूपए वसूल लिए, लेकिन सूचना के अधिकार के तहत मांगी कई जानकारी कई महीने बीतने के बाद भी नहीं दिया। जुन्नारदेव जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बदनूर नवेगांव में सूचना के अधिकार कपिल यदुवंशी एवं दिनेश यदुवंशी ने ग्राम पंचायत बदनूर में तालाब निर्माण, नल जल योजना तथा रिप्टा पुलिया निर्माण के आय व्यय एवं मस्टरोल की जानकारी मांगी थी, जिसे ग्राम पंचायत सचिव ने अब तक उपलब्ध नहीं कराई। जिसकी शिकायत गुरूवार को जुन्नारदेव जनपद पंचायत सीईओ से की गई है। 3 मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व-सहायता समूहों द्वारा दीपावली के अवसर पर गोबर से बने हुये उत्पाद जैसे श्रीगणेश, लक्ष्मी, दीपक, शुभ-लाभ मिलेंगेे । ये उत्पाद पर्यावरण के साथ ही स्वास्थ्य के लिये भी लाभप्रद हैं । इन उत्पादों के लिये मप्र डे आजीविका रूरल मार्ट छिन्दवाड़ा की जिला पंचायत परिसर के पास स्थित दुकान से लिया जा सकता है। जिन्हे बाद में गमलों में भी विसर्जित किया जा सकता है।जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंग नागेश ने बताया कि गौ-वंश के गोबर से बने हुये उत्पाद न केवल गौ-शाला को स्वावलंबी बनाते हैं, बल्कि पर्यावरण को शुध्द भी करते है । 4 सीसीएफ के के भारद्वाज ने आज दक्षिण वन मंडल की बैठक लेते हुए वन परिक्षेत्राधिकारियों को वन सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ साहिल गर्ग, एसडीओ एके महाले, एसडीओ बीआर सिरसाम, सहित डिविजन के समस्त वन परिक्षेत्राधिकारी मौजूद थे। 5 आबकारी विभाग के संयुक्त अमले ने पलटवाड़ा, भूला मोहगांव, खकरा चौरई, बारह बरियारी, धनौरा और कान्हा टोला के आसपास स्थित जंगल, नालों और डेम के किनारों पर सघन जांच अभियान में 8 प्रकरण दर्ज कर 34 सौ किलो महुआ लाहन और कान्हा टोला से पांच लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई। इस कार्यवाही के दौरान एडीईओ अमिताभ त्रिपाठी, बीएल उइके और उमेश मिश्रा सहित अन्य आबकारी कर्मी शामिल रहे । 6 कोरोना वायरस को लेकर गुरूवार को आई सैंपलों की रिपोर्ट में 7 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद जिले में कुल संख्या 1854 हो चुकी है। गौरतलब है कि करीब आधा दर्जन मरीजों की उपचार के बाद छुट्टी होने से आइसोलेसन में एक ही की बढत हुई है.. कुल 71 व्यक्ति हास्पिटल आइसोलेशन में हैं। स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार 37 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 1746 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल 418 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 7 वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के बाद भी हैंडपंप और कुंए से ही पानी लेना पड़ रहा है। जुन्नारदेव ग्राम पंचायत पनारा के वार्ड 19 और 20 के वार्ड वासियों को शासन की पेयजल योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में न तो ठीक से सडकें हैँ और न ही सडकों में स्ट्रीट लाइन लगी हुई है। परेशान होकर ग्रामीणों ने शिकायत सरपंच से की है। 8 जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू ने जनशिक्षकों की बैठक में जनशिक्षा केन्द्रवार निष्ठा प्रशिक्षण की जानकारी लेते हुए जनपद शिक्षा केन्द्र मोहखेड़ मेंबीआरसी,बीएसी,जन शिक्षक की समीक्षा लेते हुए संतोष जाहिर किया है। उन्होने बताया कि सभी शिक्षकों के पंजीयन से छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहेगा। समीक्षा बैठक में विकासखंड स्रोत समन्वयक शशि कुमार वाहने, बीएसी अरविंद भट्ट, मनोज कोलारे,दिनेश खापरे,छिंदवाडा जनशिक्षक कुलदीप मोखलगाय विशेष रूप से उपस्थित रहे। डीपीसी श्री साहू ने मोहल्ला क्लॉस की मॉनिटरिंग के लिए जनशिक्षकों को निर्देशित भी किया। 9 जिला खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चांद तहसील के ग्राम सिरस में 300 घनमीटर लावारिश खनिज रेत जब्त की गई। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार और चौरई एसडीएम सीपी पटेल के निर्देश पर जांच दल में शामिल नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव और स्वाती ठाकुर सहित चांद थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने अज्ञात लोगों द्वारा डंप की गई रेत को जब्त कर ग्राम कोटवार बसंत ढोके के सुपुर्द कर दिया है। 10 चौड़ा बाबा मंदिर क्षेत्र में एक महिला की जलने से मृत्यु के बाद उसके 3 बच्चों के लिए समाज सेवी किरण सोनी ने खाद्य सामाग्री, किराना सामान सहित , कपड़े- मिठाईयो और अन्य जरुरी चीजों की व्यवस्था की। उंन्होने बताया कि मां की मौत के बाद पिता के जेल में होने की वजह से छोटे-छोटे बच्चे दादी के साथ तंगी में गुजर बसर कर रहे है। 11 पूर्व नगर निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी और पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया किसानी को लाभ का धंधा बनाने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे भारत में सभी प्रदेशों में किसान रेल शुरु की गई। जिसका श्रेय हमेशा की तरह कांग्रेस लेने का प्रयास कर रही है .. और किसान रेल को अपना प्रयास बता रही है। उन्होने बताया कि छिंदवाड़ा -नागपुर रेल लाइन का सर्वे का भूमि पूजन 10 नवंबर 1997 में नागपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व छिंदवाड़ा सांसद सुंदरलाल पटवा द्वारा किया गया था । 2014 से 2020 तक छिंदवाड़ा नागपुर ब्रॉडगेज को लगभग 1300 करोड़ रुपए मोदी सरकार द्वारा आवंटित किए गए थे। आज उसी पर चलकर किसान रेल अपनी सफलता की कहानी कह रही है। 12 छोटातालाब, लालबहादुर शास्त्री पार्क के पास लाल बाग रोड मोड़ के पास बनाई जा रही पुलिया का काम इन दिनों बंद है। इस काम को पूरा नहीं कराए जाने के कारण आवागमन में परेशानी तो हो ही रही है.. साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है। आपको बता दें कि इसमें पहले भी एक कार अंदर घुस चुकी है। 13 पंजीयन के आधार पर सीसीआई खरीदी करे, किसानों के साथ अभ्रदता न हो, पीटी व्यापारियों एवं दलालों पर नकेल कसने सहित आदि मुद दों पर आज सौंसर ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने कृषि उपज मंडी सभागृह में तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला एवं मंडी सचिव नीतू उइके के साथ बैठक की। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुनाराम बाविस्टाले, पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष अशोक चौधरी, भागवतराव महाजन, डॉ राजेद्र यमदे, केशव बोढे, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अतुल जुननकर, आदि मौजूद रहे। 14 गोविंदवाडी से देवगड़ जाने वाले रोड़ मे विजगगड गाव के पास का पुलिया 2 महीने पहले तेज बारिश के कारण टूट गया था लेकिन अभी भी पुलिया टूटी फूटी ही है। जिससे आने जाने वाले लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। नगर सुरक्षा समिति सदस्य प्रकाश तुमडाम ने बताया कि रात के अंधेरे में कई लोग गिरकर चोटिल हो रहे है।