निगम कमिश्नर के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन नगर निगम कमिश्नर के खिलाफ आज कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। मेयर विक्रम आहाके निगम अध्यक्ष सोनू मागो सहित तमाम कांग्रेस की सभापति और पार्षदों ने हल्ला बोलते हुए निगम कार्यालय के बाहर लगभग दो घंटे तक प्रदर्शन किया और कमिश्नर के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस का कहना है कि कमिश्नर भाजपा नेताओं के सारे काम कर रहे हैं। उनका जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं हैं। प्रभारी मंत्री कमल पटेल के निर्देशों के बाद भी कमिश्नर द्वारा कन्या विवाह योजना की राशि नहीं वितरित की गई वहीं इस योजना के तहत बड़ा घोटाला भी किया गया है। इस दौरान कांग्रेसी पार्षदों ने निगम कार्यालय के बाहर भैंस बांधकर उसके आगे बीन भी बजाई और अनूठे ढंग से विरोध किया। 17 दिन से जारी है सहकारिता समिति की हड़ताल सहकारिता समिति की हड़ताल के 17 दिन हो चुके लेकिन कर्मचारीयों की कलमबद्ध हड़ताल लागातार जारी है कर्मचारियों का कहना है कि अभी तक सरकार के तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नही दी गयी है। 24 अगस्त को हमारे द्वारा प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन अभी तक हमारी किसी ने भी नहीं सुना जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक हम हड़ताल करते रहेंगे और कोई भी सरकारी काम समिति का नहीं किया जाएगा। पटवारी संघ निकालेगा तिरंगा यात्रा मध्य प्रदेश पटवारी संघ की कलमबद्ध हडताल का आज पांचवा दिन है। हड़ताल के पांचवे दिन पटवारी संघ के सदस्यों ने बताया कि 3 सितंबर को विरोध प्रदर्शन कर तिरंगा यात्रा रैली निकाली जाएगी जिसमें पटवारी संघ के समस्त सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर विभिन्न क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा भ्रमण करेगी। सन 1998 से लगातार मध्य प्रदेश पटवारी संघ अपनी विभिन्न सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन अपन ज्ञापन एवं धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को जिताने की कोशिश कर रहा है लेकिन सरकार ने आज तक पटवारी संघ की मांगों को पूर्ण नहीं किया जिसका विरोध लगातार किया जा रहा है। जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन भारत भारती स्कूल में आज ब्लॉक लेवल का जिला स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण जिले से आए बच्चों ने भाग लिया। स्कूल की प्राचार्या ने बताया प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य है की बच्चों का ध्यान केंद्रित रहे और लाइफ में बैलेंस कैसे बनाते है यह बच्चे स्केटिंग के माध्यम से सिख सकें। रक्षाबंधन पर्व पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता श्री वीतराग विज्ञान जैन पाठशाला के विद्यार्थियों के लिए वात्सल्य पर्व रक्षाबंधन पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे नन्हे मुन्ने जिनशासन सेवकों ने सुंदर मंगल कलश बना कर सभी का मन जीत लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जैन पाठशाला के दीपक राज जैन वर्षा पाटनी नीता जैन नैयना जैन स्नेहा पाटनी सहित आर्या जैन का सहयोग रहा। जिला पंचायत सीईओ ने ली समीक्षा बैठक जिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुनहार के साथ सभी विभागिय प्रमुखों को एवं जिला पंचायत के सदस्यों के साथ सामान्य सभा की बैठक ली। धूमधाम से मना भुजलिया का त्यौहार गुरुवार को भुजलिया उत्सव का ऐतिहासिक आयोजन रहा जिसमे आल्हा ऊदल की सेवा रथ पर सवार होकर बड़ा तालाब पहुंची जहां भुजलिया समिति द्वारा सभी पात्रों एवं मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा सम्मिलित हुए। आयोजन में पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस का समापन बड़े तालाब में किया गया। सभी ने एक दूसरे को भुजलिया आदान-प्रदान कर एक दूसरे को भुजालिया उत्सव की बधाई प्रेषित की। आयोजन में महापौर विक्रम आहाके निगम अध्यक्ष सोनू मागो पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंहभाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित सभी धार्मिक संगठन उपस्थित सार्वजनिक भूजालिया उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की तरह द्वारा जुलूस निकाला गया सार्वजनिक भुजालिया उत्सव समिति द्वारा भुजलिया पर जुलूस निकाला गया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भुजलिया के मौके पर जुलूस सृष्टि माता मंदिर से प्रारंभ होते हुए रेलवे स्टेशन चौराही नाला पहुंचा। सदस्यों ने एक दूसरे को भुजलिया वितरित कर हर्षोल्लास के साथ भुजालिया पर्व मनाया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत 28 वर्षों से भुजलिया पर्व पर जुलूस निकाला जा रहा है।