क्षेत्रीय
22-Jun-2023

युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार कांग्रेस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वही गोटेगांव में बुधवार को प्रेस वार्ता का जतिन राज द्वारा आयोजन कर रोजगार कुंभ की जानकारी से अवगत कराया जतिन राज गोटेगांव विधानसभा के लिए कांग्रेस से दावेदारी भी करते नजर आ रहे हैं राज ने बताया कि 23-24 जून को रोजगार कुंभ का आयोजन किया जाएगा जिसमें हमारे द्वारा 5000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है जिसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया जारी है रोजगार महाकुंभ में मल्टीनेशनल कंपनियां भी शामिल रहेंगी प्रेस वार्ता मे विधायक प्रतिनिधी संजय अहरवाल हैमंत नादौनिया सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे #mpcongress #congress #hindinews


खबरें और भी हैं