क्षेत्रीय
नगर में एसडीएम अमन वैष्णव तहसीलदार व सीएमओ सहित शासकीय अमले के साथ नगर कुरावर पहुंचे उन्होंने नगर के बस स्टैंड पर अवैध रूप से बन रहे दुकान व मकान के निर्माण कार्य को देखते हुए उन्होंने कहा कि सर्वे नंबर की जांच करें । अवैध काम को ना होने दें पिछले कई दिनों से नगर में बस स्टैंड निर्माण को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी हुआ था इस गंभीर मुद्दे को देखते हुए उसका निरीक्षण किया।जानकारी के लिए बता दें कि कुरावर बस स्टैंड बनने का आदेश पीलूखेड़ी का आया है जिससे कि नगर वासियों में भारी रोष व्याप्त है ।