1 रंगों के पर्व होली को लेकर शहर के बाजार सज गए हैं.जबलपुर में होलिका दहन में होलिका की मूर्ति स्थापित करने की परंपरा है इसीलिए कई स्थानों पर होलिका की छोटी और विशाल मूर्तियां स्थापित की गई हैं तो कुछ इलाकों में ढोल धमाकों के साथ होलिका की मूर्तियों की स्थापना किये जाने का क्रम जारी है। होलिका दहन और रंग खेलने के एक दिन पहले कालेज की छात्राओं ने भी जमकर होली खेली...ये छात्राएं सिविक सेंटर में एकत्र हुईं और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। 2 जबलपुर में 20 से 25 फीट की होलका रखी गई जिसमें की चौराहे चौराहे पर देखा गया बड़ी-बड़ी मूर्तियां रखी हुई जबलपुर के गड़ा फाटक में और साथ में गोरखपुर छोटी लाइन फाटक में 20 से 25 फीट की मूर्ति का विराजमान किया गया है जिसमें की कंडोम से ही जलाई जाएगी होलिका दहन की जाएगा