क्षेत्रीय
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम के सैलाना में एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज और सिंधिया को निशाने पर लिया है l कमलनाथ ने कहा कि मै महाराजा नहीं हूं ,मैं मामा नहीं हूं , मैंने कभी चाय नहीं बेची , मैं तो बस कमलनाथ हूँ। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज फिर प्रचार-प्रसार की राजनीति करेंगे , बड़े बड़े ऐलान करेंगे । लेकिन प्रदेश की जनता समझदार है ,सीधी-साधी इनको हमेशा के लिए घर बैठायेगी।