1. गढ़ी थाना क्षेत्र के बसपहरा के जंगल में पुलिस एवं नक्सलियों की मुठभेड़ मेंं मारे गये छत्तीसगढ़ के बालसमुद गांव के निवासी झामसिंग धुर्वे की मौत के बाद सर्व आदिवासी समाज एकजुट हो गया है। शासन और प्रशासन को दिये १५ दिन के अल्टीमेटम के बाद गुरूवार को आदिवासी समाज के द्वारा शहर के एमएलबी ग्राउंड पर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा एकजूट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर विरोध जताया गया। साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि जल्द ही मृतक झामसिंह की मौत की जांच कराकर इंसाफ नहीं दिलाया गया तो आगे भी आदिवासी समाज के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही कलेक्टर दीपक आर्य ने इस दौरान आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी मांगों को सुना और घटना की जांच रिपोर्ट में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जायेगा, उसके विरूद्ध कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। 2. वारासिवनी थानांतर्गत की 27 वर्षीय महिला का मोबाईल व व्हाटसप पर फोटो रखकर बदनाम व ब्लैकमेल करने के आरोपी सिकन्द्रा निवासी कोटवार कमलेश/दयालाल पटले को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर वहां से उपजेल भेज दिया है।सिकन्द्रा के कोटवार कमलेश पटले द्वारा अपने मोबाईल से उसकी फोटो अपलोड कर लिया था और हर 5 - 5 मिनट में बदलते रहता था। साथ ही महिला केा बदनाम करने की धमकी दे रहा था। प्रार्थियां की रिपोट ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांच में लिया है। 3. बालाघाट जिले में 28 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 37 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 14 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1629 पर मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1317 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 294 मरीजों का उपचार किया जा रहा हैए 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 4 जिला खाद्य अधिकारी एच.एस. चौधरी द्वारा समितियों को लेकर दिये गये भ्रष्टाचार के बयान पर कार्यवाही नहीं होने और 23 सहकारी समितियों को केन्द्र नहीं बनाये जाने से नाराज मध्यप्रदेश राज्य सहकारी कर्मचारी संघ ने 16 अक्टूबर से काम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल किये जाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत जिले की सभी 126 सहकारी समितियों के कर्मचारी 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल कर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रांगण में धरना देंगे। सहकारी कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पी.सी. चौहान ने कहा कि विगत दिनों सहकारी कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगो को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर निराकरण की मांग की गई थी। जिसमें संघ के माध्यम से जिला खाद्य अधिकारी श्री चौधरी द्वारा 23 केन्द्रो को भ्रष्टाचारी बताया गया था 5 नेहरू युवा केंद्र बालाघाट युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान तथा यूनिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी बालाघाट के सहयोग से जिला मुख्यालय बालाघाट में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर स्थानीय अंबेडकर चौक एवं काली पुतली चौक में हाथ धुलाई कार्यक्रम एवं कोविड-19 के बचाव हेतु मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया ।