1 परासिया रोड पर स्थित दीपक किराना स्टोर द्वारा दूध का पैकेट एमआरपी से देने के मामले में एसडीएम अतुल सिंह ने कार्रवाई करते हुए दुकान सीज कर दिय गया। एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि लोगों की शिकायत पर उक्त दुकान में उन्होने अपने ड्राईवर को दूध लेने के लिए भेजा। उसे भी हल्दीराम कंपनी के दूध की कीमत 46 रुपए की जगह 50 रूपए वसूली गई। उन्होने बताया कि उक्त दुकानदार के पास होम िडलीवरी का पास है लेकिन यह चोरी छिपे ही दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। न इनके पास बिल बुक है और न ही डिलीवरी ब्याय। एसडीएम अतुल सिंह ने शाप एक्ट एवं धारा 144 का उल्लंघन करते हुए दुकान सीज की कार्रवाई की। एसडीएम द्वारा स्टिंग के माध्यम से की जा रही इस कार्रवाई की सभी जगह चर्चा है। आपको बता दें कि दुकान में जांच के दौरान दूध के पैकेट की एक्सपायरी डेट भी पकड़ में आई है। 2 जिले की आदिवासी विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के विधायक सुनील उईके ने लॉक डॉउन के दौरान अर्थिंक तंगी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपने हाथ एक बार फिर आगे बढ़ाए है उंन्होने इस बार अपने क्षेत्र के ऐसे 228 व्यक्तियों, को चिन्हित किया जिन्हें अपने दैनिक जीवन के निर्वहन हेतु आर्थिक अभावों का सामना करना पड़ रहा था, और अब उन्हें करीब 4लाख 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई। विधायक सुनील उईके से बात करने पर उनका कहना था कि यह ऐसा समय है जब लोगों के पास रोजगार नहीं है । इन परिस्थितियों में विधायक होने के नाते मेरी नैतिक जिम्मेदारी है की मैं यथासंभव अपने क्षेत्र की जनता के काम आ सकूं। बताया गया है कि आर्थिक सहायता चैक द्वारा या आरटीजीएस द्वारा सीधे उनके बैंक खातों में जमा करवा दी जाएगी। 3 जुन्नारदेव में जिले का सबसे लंबे समय 31 वर्षों तक निरंतर और निर्बाध चलने वाला खेल बालीवाल खेल का आयोजन कोरोना वायरस के कारण इस वर्ष स्थगित किया गया है। उक्त जानकारी डॉक्टर प्रकाश अजवानी एवं अनुराग शर्मा ने दिया और बताया कि 9 वॉलीबॉल मैदानों पर 50 वॉलीबॉल गेंदों के साथ 300 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण किया जाता रहा है जिसकी शुरुआत 1989 एन आई एस कोच एस .एस. शर्मा ने अपने वॉलीबॉल परिवार के साथियों के साथ की थी । खेल एवं युवक कल्याण विभाग एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह शिविर आयोजित किया जाता है l 4 मोहखेड विकासखंड समेत ग्रामीण अंचलो में शुक्रवार दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक तेज हवा आंधी तुफान के झमाझम बारिश हुई.इस बारिश से कई मकानो के कवेलू,सीट उड़ने से घरो में पानी भरने से लोग परेशान हुए.वही और खेतो में रखी खलिहान रखी फसले भीगी.तो वही खरीदी केंद्रो में रखा अनाज भीगा.तुफान से पेड़ गिरने से रास्ते जाम हुए. बता दे कि इस दौरान छिन्दवाड़ा शहर में भी आधे घण्टे तक रुक रुक कर बारिश हुई 5 जिले के कई स्थानो में अचानक मौसम ने ली करवट तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो गयी और इसका असर रमाकोना में कुछ हुआ। रामाकोना मे अचानक बदले मौसम मे चली आंधी तुफान के कारण रेलवे स्टेशन के पास गणेश सोनेकर के मकान के ऊपर नीलगिरि का पेड गिरा । जिससे जान माल की तो कोई हानी नही हुई लेकिन मकान के सामने बने टिन सेड पूरी तरह से टूट गया। ब्रेक 6 मोहखेड की नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडाइत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में दौरा कर जनता की परेशानियो से सीधे रूबरू होकर जरूतमंदो कि मदद करने में रुचि दिखा रही है उंन्होने ग्राम उमरडोह में पहुचकर जरूतमंदो को खाध्य सामग्री एंव राशन वितरित अपने हाथो से किया गया। इस अवसर सरपंच कमला बाई,रोजगार सहायक जगदीश बेलवंशी भी मौजूद रहे। 7 ब्राह्मण समाद द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मंदिर में पूजा अर्चना कर अपना गुजर बसर करने वाले पुजारियों और पंडितों के लिए सहायता की मांग कीहै। 8 कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लॉक डाउन के पालन के लिए दिन रात ड्यूटी करने वाले अमरवाड़ा एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे एसडीओ पी संतोष डेहरिया, टी आई शशि विश्वकर्मा नायब तहसीलदार , चौकी प्रभारी महेंद्र भगत , आयुष चिकित्सक डॉक्टर सुवर्णा सूर्यवंशी , रामेश्वर ठाकुर , सचिव उमेश कुर्मी,कमलेश सोनी सहित सभी पुलिस कर्मी, डॉक्टर , स्टाफ नर्स और कोटवार, सफाई कर्मी ,मीडिया कर्मियों का सिंगोड़ी वासियों ने अपने अपने घर के सामने और छत के पर खड़े होकर, ताली और घंटी बजाकर घरों के सामने रंगोली डालकर ,दीप प्रज्वलित कर सभी का सम्मान ओर स्वागत किया। ।इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम् के नारे लगाते हुए देश सेवको पर पुष्प की वर्षा भी की गई। 9 ओबीसी महासभा के सदस्यों द्वारा आज मजदूर दिवस पर मजदूरों को सैनिटाइजर साबुन एवं मास्क वितरित किए गए मजदूर दिवस के इस पावन अवसर को ओबीसी महासभा के द्वारा मनाया गया एवं मजदूरों का सम्मान भी किया गया ओबीसी महासभा विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में अग्रसर है छिंदवाड़ा में ओबीसी महासभा के सदस्यों द्वारा हमेशा से ही सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं 10 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामाकोना के हरीतिमा इको क्लब के छात्र इन दिनों लाक डाउन समय का सदुपयोग पर्यावरण संरक्षण कार्य में कर रहे हैं। ये छात्र इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए घर पर ही रह कर घर के रद्दी पेपर से छोटे बड़े आकार के लिफाफे और कैरी बैग का निर्माण कर रहे हैं । राष्ट्रीय हरित कोर के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी संस्था प्राचार्य ए एच खान निर्देशन एवं संस्था हरीतिम इको क्लब प्रभारी चंद्रकांत नाचनकर के मार्गदर्शन में छात्रों ने लगभग 400 लिफाफे और कैरी बैग का निर्माण किया । 11 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर डेनियल सन डिग्री कॉलेज छिंदवाड़ा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा श्रम के महत्व को समझने के उद्देश्य ग्रामीण अंचल में श्रमिकों से भेंट करते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए काम करने की समझाइश दी। ब्रेक 12 सौंसर के सनफ्लावर स्कुल के नवीं के छात्र मयंक गोपाल वंजारी ने अपने जन्मदिन पर कोरोना फाइटर्स का सम्मान कर अपनी पॅकेट मनी, से ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपयों की नगद राशि आज नगर परिषद मोहगांव में पहुंचकर कोरोना फाइटर्स फंड में जमा की। 13 अमरवाड़ा के ग्राम पंचायत छुआदेही में रोजगार गारंटी का कार्य 20 तारीख से चल रहा है 10 दिन हो गए पेमेंट नहींदीगई मजदूरों को सैनिटाइजर और मास्क भी नहीं दिया पीने के पानी की व्यवस्था सचिव द्वारा नहीं कराई गई जनता का कहना है कि सचिव पंचायत में आता ही नहीं । हमने पूर्व में भी अधिकारियों से आवेदन के माध्यम से शिकायत की है कि सचिव को हटाया जाए , लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । 14 आदिवासी अंचल तामिया जनपद की ग्राम पंचायत मानेगांव में ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे है इस तपती दोपहर में ग्रामीण की किलोमीटर की दूरी तय कर सायकल से पानी ला रहे है वही एक गुंडी पानी के लिए घंटों नल के पास खड़े रहना पड़ रहा है।दूसरी तरफ मानेगांव में मूंग की खेती करने बाले 24 घंटे पानी निजी बोर से चला रहे है जिससे सार्वजनिक बोर का जल स्तर लगातार नीचे जा रहा ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर प्रशानिक अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 15 श्रमिक मजदूर दिवस के उपलक्ष पर कृषि उपज मंडी समिति ने 4000 रूप्ये की अंत्येष्टि सहायता राशि मृत हम्माल के परिजन को दिया । इस मौके पर मंडी निरीक्षक राजेश उईके, हमाल प्रतिनिधि सुनील डेहरिया मौजूद रहै। मंडी हमाल श्रमिक संघके प्रतिनिधि सुनील डेहरिया द्वारा जिला प्रशासन से मांग की गई है कि पंजीकृत श्रमिकों सौदा पत्रक के आधार पर अभी तक मंडी में जो खरीदी की गई है उसकी हम्माली पंजीकृत श्रमिकों को मंडी बोर्ड द्वारा प्रदान की जाए क्योंकि उनके आदेश से मंडी में नीलामी होने के बावजूद श्रमिकों से कार्य नहीं करवाया जा रहा है। 16 नोवल कोरोना वायरस के संबंध में मीडिया बुलेटिन विदेश से भ्रमण कर जिले में 272 यात्री में अभी 31 यात्री प्रदेश के बाहर निवासरत हैं/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप मोजेस ने बताया कि सिंगोड़ी में 29 और शासकीय कन्या परिसर छात्रावास छिन्दवाड़ा में 41 व्यक्तियों को संस्थागत होम क्वारेंटाइन किया गया है वायरस के 240 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें से 5 सेम्पल पॉजिटिव और 196 सेम्पल नेगेटिव पाये गये हैं एवं 33 सेम्पल की जांच लंबित है । अच्छी खबर यह है कि आज आए मिली तीन रिपोर्ट कोरोना निगेटिव हैं। बता दें कि अब तक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है । कोरोना संक्रमित दो व्यक्तियों को ठीक होने के उपरांत 28 अप्रैल की शाम को जिला चिकित्सालय से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया है ।