1#भारत में #रविवार को #12,044 नए #कोरोनावायरस #संक्रमित मिलने के साथ #पीड़ितों की #संख्या #बढ़कर #3 लाख #25 हजार 136 हो गई है. इनमें से #9,545 की #मौत हो गई है. 2#भारत में #कोरोना #संक्रमण से #1 #लाख #68 #हजार #771 #मरीज ठीक हो गए हैं जो कुल #मरीजों का #51.#91ः है. #महाराष्ट्र में भी #रिकवरी #रेट बढ़ा है. 3#बीते 15 दिन के #रिकवरी #ट्रेंड में #भारत में #चंडीगढ़ #84.77ः के साथ #शीर्ष पर है जबकि #पंजाब #75.97ः के साथ #दूसरे #नंबर पर है. सबसे नीचे #दिल्ली है जहां #रिकवरी रेट #36.38ः है. #हरियाणा में भी सबसे #ज्यादा #गिरावट #दर्ज की गई है. 4#दिल्ली में #कोरोनावायरस #मरीजों की #संख्या #2,224 नए #मरीज मिलने के साथ ही #41,182 हो गई है. #गृह #मंत्री #अमित #शाह, #दिल्ली के #उपराज्यपाल #अनिल #बैजल और #मुख्यमंत्री #अरविंद #केजरीवाल की #बैठक में #6 दिन में #टेस्ट #3 #गुना करने का #निर्णय लिया गया. 5#आईसीएमआर #द्वारा #कोरोनावायरस के #संक्रमण के संबंध में #गठित #ऑपरेशंस #रिसर्च #ग्रुप ने अपने #अध्ययन में कहा है कि #देश में अब #नवंबर #माह में #कोरोनावायरस #महामारी #पीक पर होगी. 6#34 वर्षीय #अभिनेता #सुशांत #सिंह #राजपूत ने #डिप्रेशन में #मुंबई स्थित #फ्लैट पर #फांसी लगाकर #आत्महत्या कर ली. #9 जून को उनकी #पूर्व #मैनेजर ने भी #खुदकुशी कर ली थी. 7 #देश की #राजधानी #दिल्ली में #कोरोना के #बेतहाशा बढ़ रहे #मामलों से निपटने को लेकर #सर्वदलीय #बैठक शुरू हो गई है. #गृह #मंत्री #अमित #शाह की #अध्यक्षता में ये #बैठक हो रही है. 8#मौसम #विज्ञान #विभाग ने रविवार को कहा कि #मानसून #पश्चिमी और #मध्य #भारत के #अधिकतर #हिस्सों में #दस्तक दे चुका है लेकिन इस #सप्ताह इसकी #प्रगति कुछ #धीमी रहने की #संभावना है. 9#पाकिस्तान में #इस्लामाबाद में #भारतीय #उच्चायोग के #दो #अधिकारी #सुबह से #लापता हैं. दोनों #भारतीय #अधिकारी #सुबह #उच्चायोग में #काम के लिए #निकले थे लेकिन #सुबह साढ़े 8 बजे से #दोनों से #संपर्क #नहीं हो पा रहा है. 10#कोरोनावायरस #संक्रमण के बाद अब #जर्मनी समेत #9 #यूरोपीय #देशों की #सीमाएं आज से #खुल जाएंगी. #3 #यूरोपीय #देश पहले ही अपनी #सीमाएं #खोल चुके हैं.