राष्ट्रीय
28-Jul-2020

पर्यटन और उड्डयन क्षेत्र खोलें - फिक्की. उद्योग संगठन फिक्की ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए अनलॉक के तीसरे चरण में देश में एविएशन और टूरिज्म सेक्टर को खोला जाना चाहिए. फिक्की ने स्पोर्ट्स और स्कूल भी फिर से प्रारंभ करने की सलाह दी है. इन सारे सेक्टर को खोलने के लिए फिक्की ने कुछ गाइडलाइंस भी सुझाई हैं. रिलायंस का मार्केट कैप बीएसई का 10 प्रतिशत. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कुल कंपनियों के मार्केट कैप में अकेले रिलायंस इंडस्ट्री की हिस्सेदारी 10ः हो गई है. बीते 6 वर्ष में रिलायंस के शेयर कारोबार में 3 गुना इजाफा हुआ है. पिछले 6 माह के दौरान फेसबुक समेत कई कंपनियों से मिले निवेश के कारण रिलायंस के शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे कंपनी का मार्केट कैप लगातार बढ़ रहा है. पुरी ने एचडीएफसी के शेयर बेचे. निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने बैंक के 74 लाख से अधिक शेयर गत सप्ताह 842.87 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, शेयरों की बिक्री 21-23 जुलाई के बीच की गई और इसके बाद पुरी की एचडीएफसी बैंक में हिस्सेदारी 0.14 फीसदी से घटकर मात्र 0.01 फीसदी रह गई है. पुरी ने अपनी 95 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. इस खबर के बाद एचडीएफसी के शेयर में गिरावट देखी गई. इस बीच एचडीएफसी बैंक के चेयरमैन दीपक पारेख ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास से कर्ज भुगतान में मोरेटोरियम की अवधि और नहीं बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है. अगर ऐसा आगे हुआ तो बैंकों, गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) समेत पूरे उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. सेबी के सर्कुलर से रिटेल निवेशक परेशान. पूंजी बाजार नियामक सेबी के एक सर्कुलर ने रिटेल निवेशकों की कमर तोड़ दी है. इस सर्कुलर के तहत एक अगस्त से अगर शेयर धारक शेयर बेचेंगे तो उन्हें इस पर कम से कम 20 प्रतिशत का कैश या शेयरों के गिरवी के रूप में मार्जिन देना होगा. साथ ही अब शेयर बेचने के दो दिन बाद ही नया शेयर खरीद पाएंगे. क्योंकि ग्राहक कोई भी शेयर बेचते हैं तो उसका पैसा दो कारोबारी दिनों के बाद शेयरधारकों खाते में आता है. आरबीआई रेपो दर में और कटौती करेगी. विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रही अर्थव्यवस्था को उबारने के लिये भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दर रेपो में 0.25 फीसदी की और कटौती कर सकता है. आरबीआई के गवर्नर की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिन चलने वाली बैठक चार अगस्त से शुरू होनी है और छह अगस्त को इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी. बैंकिंग सेक्टर में धोखाधड़ी के 84,545 मामले. देश के बैंकिंग सेक्टर में साल 2019-20 में कुल 84,545 मामले धोखाधड़ी के आए. इन मामलों में कुल 1.85 लाख करोड़ रुपए शामिल थे. यह जानकारी सूचना अधिकार (आरटीआई) के जरिए भारतीय रिजर्व बैंक ने दी है. आरबीआई को एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें मिली थीं. जून में बनी 10,000 से अधिक नई कंपनी. कोरोनावायरस संकट के बावजूद जून माह में 10954 नई कंपनियां बनी हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. पिछले साल जून में 9619 कंपनियां बनी थी. नई कंपनियों में से सबसे ज्यादा 1699 कंपनियां महाराष्ट्र 1246 दिल्ली और 1200 यूपी में पंजीकृत हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल से लेकर जून तक 13 विदेशी कंपनियों का भी गठन हुआ. इस अवधि में गठित हुई कंपनियों में 31ः बिजनेस और सर्विस तथा 21ः मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की हैं. केयर रेटिंग पर एक करोड़ का जुर्माना. पूंजी बाजार नियामक सेबी ने केयर रेटिंग पर एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. यह पेनाल्टी रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) से संबंधित एनसीडी में नियमों के उल्लंघन के आरोप में लगाई गई है. सेबी ने सोमवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी. चांदी के दाम 4 महीने में दोगुने. कोरोना काल के चार माह के दौरान चांदी के दाम दोगुना हो चुके हैं. 18 मार्च को चांदी 33,580 रुपए किलो थी जो सोमवार को 66,164 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई. चांदी के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुनाफावसूली के कारण चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ सकती है. कोरोना वैक्सीन मिलने की संभावना के कारण शेयर बाजार में तेजी आएगी जिसके चलते निवेशक उस तरफ जा सकते हैं. सोमवार को वायदा बाजार में सोने की मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने सोने की ज्यादा खरीदारी की, जिसके चलते सोने का भाव 825 रुपए बढ़कर 51,860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. हालमार्क के लिए 6 महीने की मोहलत. केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रालय ने हॉलमार्क ज्वेलरी बेचने की अनिवार्यता की शर्त 6 माह के लिए बढ़ा दी है. ऐसा ज्वेलर्स के अनुरोध पर किया गया है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण कारोबार में गिरावट के बाद ज्वेलर्स इस अवधि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. एक अनुमान के मुताबिक देश में तीन लाख ज्वेलर्स में से केवल 30,000 के पास ही हॉलमार्क की सुविधा है. ग्रामीण इलाकों में ज्वेलर्स के पास 10,000 करोड़ रुपए का गैर हॉलमार्क सोना होने का अनुमान है. एसबीआई ने पेंशनर्स के लिए सेवा वेबसाइट लांच की. स्टेट बैंक ने पेंशनर्स के लिए पेंशन सेवा वेबसाइट लांच की है. इसमें लॉगिन करके ग्राहक अपनी पेंशन के बारे में जानकारी ले सकते हैं. पेंशन प्रोफाइल और ट्रांजैक्शन डिटेल्स पता करने के लिए उन्हें बैंक नहीं जाना पड़ेगा. इसका फायदा एसबीआई से जुड़े 54 लाख पेंशनर्स को होगा. भारतीय आटोमोटिव सेक्टर में रिकवरी. कोरोना महामारी और उसके बाद लगे देशव्यापी लॉकडाउन से संकट में आए भारतीय ऑटोमोटिव सेक्टर में धीरे-धीरे दोबारा रिकवरी हो रही है क्योंकि अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे दोबारा खोला दिया गया है. पिछले दो महीनों में वाहन निर्माताओं ने भी बिक्री में काफी अच्छी वृद्धि दर्ज की लेकिन सेकंड हैंड कारों की तरफ भी लोगों का रूझान बढ़ता दिखाई दे रहा है. ओएलएक्स के सर्वे में कोरोना के कारण बढ़ती सेकंड हैंड कार इंडस्ट्री के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी सामने आईं. भारत ने बांग्लादेश को 10 ब्रॉडगेज डीजल इंजन प्रदान किए. भारत ने सोमवार को बांग्लादेश को 10 ब्रॉडगेज डीजल इंजन प्रदान किए. दोनों देशों के बीच ढांचागत क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के तहत विदेश मंत्रालय ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंजनों को हरी झंडी दिखाकर बांग्लादेश के दर्शन स्टेशन के लिए रवाना किया. दोनों देशों के बीच 7 में से 4 रेल लिंक खोले जा चुके हैं. गूगल के कर्मचारी करेंगे घर से काम. गूगल ने अपने कर्मचारियों को जून 2021 तक वर्क फ्रॉम होम करने की मंजूरी दे दी है. गूगल ने मई में अपने वैश्विक दफ्तरों को जून माह में खोलने की बात कही थी लेकिन अधिकांश कर्मचारियों ने वर्ष के अंत तक ूवता-तिवउ-ीवउम का विकल्प अपनाया था. इसलिए अब कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट दी जा रही है. जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि जारी. केंद्र सरकार ने पिछले वित्तीय वर्ष की जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि जारी कर दी है, जिसमें मध्यप्रदेश को 6538 करोड रुपए मिलेंगे. देशभर के सभी राज्यों को यह राशि जारी कर दी गई है.


खबरें और भी हैं