1. कृषक विश्राम गृह में किसान नहीं,,, सोते हैं सरकारी कर्मचारी, इस गृह का नाम भले ही कृषक विश्राम गृह है पर यहां किसान को आराम कभी नहीं मिला। कुसमेली कृषि उपज मंडी में विगत साल बनाए गए कृषक विश्राम गृह में नवंबर 2019 से कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय की ट्रेक्टर यूनिट संचालित हैं जिसके लिए यहां करीब आधा दर्जन कर्मचारी दिन रहते हैं। आधे भवन में कुसमेली मंडी के दस्तावेज रखे हुए हैं। लेकिन किसानों को इस भवन की सुविधा आज तक नहीं मिली। इस संबंध में जब प्रभारी मंडी सचिव एसडी अहिरवार से पूछा गया तो उन्होने बताया कि वेसे भुगतान लेकर सभी किसान चले जाते हैं लेकिन यदि किसी का अनाज नहीं बिका और उसे रूकना पड़ा तो वह अपने अनाज के पास ही रूकता है। मंडी प्रबंधन उन्हें कंबल मुहैया करवा देता हैं। 2. जिले के मोहखेड थाना अंतर्गत एक फार्म हाउस के कमरे में गत दिवस आईपीएल के हारजीत के दाव लगाए जा रहे थे। पुलिस को भनक लगी और उन्हें पकड़ लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार संजीव बोंडकर के फार्म हॉउस से आईपीएल में मोबाइल से जरिये हार जीत का दांव लगाते हुए संजीव बॉंडकर, जितेंद्र डोंगरे, राकेश डोंगरे, बादल साहू और सोहेल खान पकड़े गए। उपनिरीक्षक विक्रम सिंह बघेल के नेतृत्व में कई गयी इस कॉरवाई मे 08 नग मोबाइल, 1 कार, 1 मोटर साईकिल, सहित 30 हजार रु जब्त किए गए 3 राजीव भवन में आज कांग्रेस द्वारा महर्षि वाल्मीकि एवम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती सहित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें याद किया किया। इस दौरान कांग्रेसी अमर नेताओ की प्रतिनाओ के पास पहुचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए, नारे भी लगाये। 4 भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा आज शारदा चैक में महर्षि वाल्मीकि एवं सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते हुए महापुरुषों को याद किया। इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश पोपली, सुरेश यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया सहित नगर मंडल महामंत्री व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे 5 कलेक्टर परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एडीएम रानी बाटड़ ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए राष्ट्रभक्ति एवं एकता के बंधन में बंधने के लिए संकल्पित किया। 6 निष्ठा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण में छिंदवाड़ा प्रदेश में प्रथम आया है। पूरे भारत में चल रहे इस प्रशिक्षणमें 15 दिनों में तीन माड्यूल्स हुए। जिसमें प्रदेश के 52 जिलों में छिंदवाड़ा प्रथम स्थान हासिल किया है। एक एक बड़ी चुनौती थी जिसमें 16 अक्ॅटूबर से 30 अक्टूबर तक चार आदिवासी विकासखंड भी तीनों माड्यूल्स के प्रशिक्षण में शामिल रहे। डीपीसी जीएल साहू ने बताया कि कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की सख्त निगारानी एवं जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह के निर्देशन में टीम ने कार्य किया है ,जिसके कारण प्रथम चरण में छिंदवाडा़ जिला पूरे प्रदेश में प्रथम है । 7 अब पूरे देश के लिये इंडेन गैस एलपीजी रिफिल बुक करने के लिए अखिल भारतीय एलपीजी रिफिल बुकिंग सामान्य मोबाइल नंबर 7718955555 से बुक किया जाएगा। यह ग्राहकों के लिये सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध होगा। यदि ग्राहक एक टेलीकॉम सर्कल से दूसरे राज्यों में जाते हैं। तो भी उनकी इंडेन रिफिल बुकिंग नंबर एक ही रहेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी जीपीलोधी ने बताया कि इंडेन एलपीजी रिफिल की बुकिंग के लिए टेलीकॉम सर्किल के विशिष्ट फ ोन नंबरों की वर्तमान प्रणाली को 31 अक्टूबर की आधी रात के बाद से बंद कर दिया जाएगा । 8 शनिवार क ी शाम कोरोना संक्रमण के मामले में जिले में राहत की खबर लेकर आई है जिसमें कुल तीन पाजिटिव मिले हैं। जिसमें से एक की अस्पताल से छुट्टी हुई और आइसोलेाशन में कुल77 सक्रिय मरीज उपचार प्राप्त कर रहे हैं। मीडिया बुलेटिन के अनुसार कु ल पाजिटिवों की संख्या 182 हो चुकी है। जिसमें 37 की मृत्यु के बाद 1758 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 332 सैँपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 9 सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने के निश्चय के साथ डेनियलसन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रो स्मृति हाबिल, कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार मराठे के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी प्रो रविन्द्र नाफडे के द्वारा लोह पुरुष के जीवन दर्शन पर विचार रखते हुए युवाओं को राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करते हुए अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का अथक प्रयास करने अपील की। कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवक अंशुल पटवा, राहुल पाटिल, देवेंद्र मालवीय, गोपाल नायक ने शामिल रहे। 10 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अधोसंरचना विकास से जुड़े अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को चिरईडोंगरी मंडलाफोर्ट तथा लामटा समनापुर अमान परिवर्तन के कार्य क ा निरीक्षण रेलवे सेफ्टी आयुक्त एके राय ने किया। 113 एवं 117 किमी प्रतिधंटे की रफ्तार से स्पीड ट्रायल हआ। सीआरएस अनुमति मिलने के बाद इन खंडों में यात्री एवं मालगाडियों का परिचालन हो सकेगा। यह सीआरएस छिंदवाड़ा के लिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि छिंदवाड़ा से नैनपुर का सेक्सन पूरा होने के बाद छिंदवाड़ा का द्वार अब दूसरी ओर से भी सीधे दक्षिण भारत की ओर खुल जाएगा। निरीक्षण दल में नागपुर मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक मनिन्दर उप्पल, सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। 11 राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में डा सुशील राठी ने जिला अस्पताल परिसर में उपस्थित चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर आरएमओ डा सुशील दुबे, डॉ रवि टांनडेकर अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ निर्णय पांडे, डा सुधीर शुक्ला, नर्सिंग अधीक्षिका कल्पना उइके, अनिता जोसेफ, सिस्टर पुष्पा सोनी, सिस्टर नीलू, सिस्टर विमल राऊत,सिस्टर बबीता पाटिल, सिस्टर उषा शर्मा, सिस्टर रचना मालवीय, सिस्टर कु शिवानी, सहित अन्य स्टाफ उपस्थित था। 12 जिला अस्पताल के डा अजय मोहन वर्मा एवं डॉ सीएस गेडाम को शासकीय नौकरी से सेवा निवृत्ति उपरांत भावभीनी बिदाई दी गई। इस अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ सुशील राठी,आरएमओ डा सुशील दुबे, डॉ जेएम श्रीवास्तव, डॉ रवि टांनडेकर, डॉ शिखर सुराना, डॉ शोभा मोईत्रा, डॉ शकंचन दुबे, डॉ रंजना टान्डेकर, डॉ गगन कोल्हे, डॉ सुधीर शुक्ला, डॉ बसंत शर्मा, डॉ वैंकटेश यादव, डॉ बापट, डॉ हरिकेश, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित था। 13 जिले के तहसील सौंसर के बेरडी में स्थित बिट्ठल रुक्मणि मंदिर में इस वर्ष भी ग्राम बेरडी में हरिनाम सप्ताह का आयोजन शुरू हो गया है, हालांकि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए,दाहीलाई, महाप्रसाद,का कार्यक्रम भी सीमित दायरे में ही होगा,। कहते है कि हरिनाम सप्ताह में भगवान किसी न किसी रूप में यहाँ मौजूद रहते है। विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में हरि नाम कीर्तन सात दिन चलता है,एवं महेश्वरी चैक में श्रीमद् भागवत कथा कीर्तनकार शशिकांत महाराज के द्वारा सुनाई जा रही है। 14 सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए के आज जिला प्रशासन द्वारा यातायात थाने में शपथ राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गईं । जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें राष्ट्र एवं सभी सामाजिक लोगों को एकजुट रहने एवं एकता में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। 15 जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री स्व. वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर घनश्याम तिवारी, नपाध्यक्ष पुष्पा साहू, अशोक विश्वकर्मा, रमेश साहू, अरुणेश जयसवाल, हफीज भाई, बी एल तागड़ी, उपेंद्र शर्मा, रामचंद्र पवार, प्रेमशा भलावी, श्याम यदुवंशी, नासिर अली, अविनाश पाठक, शाहरुख खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। 16 शनिवार को संयुक्त रूप से खनिज एवम पुलिसअमले द्वारा तहसील सौसर के ग्राम बारादेवी में स्वीकृत नीलाम रेत खदान से प्राप्त हुई शिकायत की जांच की गई।जिसमें मौके पर नदी क्षेत्र में खदान सीमा से बाहर निजी भूमिपर अवैध उत्खनन करते हुये पाय जाने पर1 पोकलेन मशीन टाटा हिताची को मौके पर जप्त किया गया एवं सुपरवाइजर को सुपुर्दगी में दिया एवम पंचनामा तैयार कर प्रकरण तैयार किया। इस दौरान खनिज अधिकारी स्वाति ठाकुर ने विभाग की ओर से कॉरवाई दस्तावेज तैयार किये 17 हाउसिंग बोर्ड चंदनगांव कॉलोनी में कल रात शरद उत्सव मनाया गया। यहा परंपरा के अनुसार पूर्णिमा के चांद को देखते हुए दूर ओटाया। जिसका पुरातन काल से महत्व है बाद में कॉलोनी वासियों ने ओटाये गए दूध को प्रसाद के रूप में क्षेत्रवासियों को वितरण किया।