क्षेत्रीय
05-Jun-2020

1 देश के #प्रधानमंत्री #नरेन्द्रमोदी की सरकार को एक वर्ष पूर्ण होने पर #बालाघाट विधायक #गौरीशंकरबिसेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि देश मे जिस तरह से कोरोना महामारी से लडऩे व देश की जनता को किस तरह से बचाया है उसके लिए मोदी सरकार सक्षम है। 2 कोरोना महामारी से निपटने 05 जून को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कलेक्टर #दीपकआर्य, पुलिस अधीक्षक #आभिषेकतिवारी, चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष #अभयसेठिया, अन्य व्यापारी व अधिकारी भी उपस्थित थे।विधायक गौरीशंकर बिसेन ने बैठक में कहा कि भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार दुकानों को खोलने एवं बंद करने का समय तय किया जाये। शादियों के लिए भी सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति एवं फिजिकल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए अनुमति दी जाये। 3 वैश्विक महामारी #कोरोना के चलते बालाघाट जिले में सम्पूर्ण #लॉकडाउन घोषित किया गया था,लेकिन अब केंद्र सरकार के द्वारा लॉक डाउन मे ढील के बाद साप्ताहिक बाजार हाट में छोटी-छोटी दुकान एवं गुमठी लगाने वाले व्यापारीयों शासन प्रशासन से मांग की है कि सब्जी की दुकान एवं हाट बाजार शुरू की अनुमति दी जाए । अपने आजीविका पर संकट को लेकर व्यापारियों ने आज एसडीएम कटंगी को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने मांग की है कि बाजार हाट प्रारम्भ करने की अनुमति नही दी जाती है तो समस्त व्यापारियों को जिनका जीवन बाजार हाटों पर निर्भर है आजिवीका चलाने हेतु 10000 रूपये महिना सीधे खाते में अनुदान प्रदान करे। अन्याथा अजिविका के संकट के चलते जेल भरो आन्दोलन करने हेतु मजबुर होना पड़ेगा जिसकी समास्त जवाबदारी शासन प्रशाषण की होगी। 4 #बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम मानेगांव में 2 जून को 21 वर्षीय मृतिका दूरपति बाइ को अज्ञात आरोपी के द्वारा दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी जिस पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 24 घंटे के अंदर 60 वर्षीय दुखू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया। 5 #विश्वपर्यावरणदिवस पर युवाओं ने सामने आकर पर्यावरण संरक्षण को मध्ये नजर रखते हुए आम,कटहल,जामुन,आंवला,जाम के वृक्षों का #वृक्षारोपण का पुनीत कार्य किया जिसमें युवाओं के द्वारा फलदार वृक्षों का रोपण करते हुए जिम्मेदारी से रोपित वृक्षों को देखभाल करने का संकल्प लिया गया । चांगोटोला क्षेत्रीय युवा संगठन अपना परिवार के युवा साथियों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चांगोटोला शासकीय स्कूल तथा थाना चांगोटोला के परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया 6 कोरोना महामारी के कारण #12वी के छात्रो की परीक्षा बीच में स्थगित हो गई थी जिसे सरकार ने 9 जुन से कराने का निर्णय लिया है जिसमें अति सुरक्षा न बरते जाने पर यह निर्णय घातक भी साबित हो सकता है। ऐसे में कई छात्रों ने आज एसडीएम से ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि 12 वी के छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए एवं सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन की पेंडिंग परीक्षा की तिथि को बढ़ाया गया है। छात्रों का कहना है कि कई छात्र छात्र अभी शहर से दुर अपने गांव में रह रहे है उनके लिए बिना यातायात साधन के परीक्षा केन्द्र पहुंचा पाना सम्भव नही है। अत: छात्रो के हित में शीघ्र ही यह निर्णय लिया जावे। 7 म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, राजाराम भारतीय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट एवं #आनंद प्रिय राहुल, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट के कुशल मार्गदर्शन मे आज 5 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के पावन अवसर एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर धम्मकानन विपश्यना केन्द्र, रेंगाटोला बालाघाट में वृक्षारोपण किया गया । जिसके अंतर्गत आम, जामुन, कदम के पेड़ लगाये गये एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। 8 वट सावित्री का व्रत हिन्दू कैलेंडर की ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा तिथि पर करने का विधान है। इसी दौरान सुहागन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए 5 जून को वट सावित्री का व्रत कर शहर के पीपल के वृक्षो की पूजा अर्चना की गई। जहंा सुबह से पीपल पेड़ के नीचे महिलाओं की पूजा करने भीड़ लगने लगी।


खबरें और भी हैं