क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल में शनिवार को हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में फैसला लेते हुए बिजली की उपलब्धता को लेकर किसान मित्र योजना शुरू होगी। इसके अलावा अब प्रदेश की जनता को 24 घंटे के भीतर बिल्डिंग बनाने की परमिशन मिलेगी। अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने समेत कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय 5200 रुपए से बढ़ाकर 6500 रुपए और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अतिरिक्त मानदेय 6500 रुपए से बढ़ाकर 7200 रुपए करन के लिए कैबिनेट में मुहर लग गई है। किसानों को 200 मी. दूरी तक के लिए बिजली के नए कनेक्शन आसानी से दिए जाएंगे।