कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण ऑफिस में वर्क कल्चर को लेकर काफी बदलाव देखने को मिला है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कार्यस्थलों पर वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी दी जा रही है. इसके तहत कर्मचारी अपना ऑफिस का काम घर से ही कर सकते हैं. वहीं अब सरकार ऐसे नियम लाने पर विचार कर रही है, जिसके तहत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के विकल्प को चुनने का मौका मिल सकेगा. भारत के घरेलू मूल्यों में साल दर साल गिरावट हो रही है जिसकी वजह से क्यू3 2020 में 54वें पायदान पर आ गया है. क्यू3 2019 में भारत 47वें पायदान पर था. अंतर्राष्ट्रीय संपत्ति के सलाहकार नाइट फ्रैंक के मुताबिक, भारत वैश्विक घरेलू मूल्य सूचकांक में सात पायदान की हानि हुई है, भारत ने 2020 की तीसरी तिमाही में क्यू3 2019 में 47वीं रैंक के मुकाबले क्यू3 2020 में 5 वीं रैंक हासिल की है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में बेरोजगारी घटने का नाम नहीं ले रही है. नवंबर में रोजगार में 0.9 फीसदी की गिरावट आई है. लगभग 35 लाख नौकरियां खत्म हो गई हैं. बेरोजगाारी में अक्टूबर की तुलना में ज्यादा तेजी आई है. इससे ऐसा लग रहा है कि रोजगार में रिकवरी फेज खत्म हो गया है और एक बार फिर बेरोजगारी बढ़ सकती है. ऑनलाइन जर्मन ऑनलाइन फैशन रिटेलर जलांडो एसई के को-सीईओ रुबिन रिटर ने पत्नी के करियर के लिए 750 करोड़ रुपये को बोनस छोड़ने का फैसला किया है. रुबिन रिटर ने कहा है कि वह अगले साल रिटायर हो जाएंगे ताकि उनकी पत्नी को अपना करियर आगे बढ़ाने में मदद मिले. अब घर और बच्चों की जिम्मेदारी वह संभालेंगे. दुनिया भर में बिजनेस और इकोनॉमिक सेंटिमेंट बेहतर न होने की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतें फिर बढ़ी हैं. शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड की कीमतें 1.5 फीसदी बढ़ कर 49,149 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई वहीं सिल्वर के दाम में 0.11 फीसदी की उछाल दर्ज की गई और यह 63,460 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. पिछले सेशन में गोल्ड में 0.3 फीसदी की गिरावट आई वहीं सिल्वर मे 0.12 फीसदी की ग्रोथ आई थी.