राष्ट्रीय
09-Jun-2020

1 #कोरोना मरीजों का आंकड़ा #तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर #9987 नए मामले सामने आए हैं और #266 लोगों की #मौत हो गई है. #स्वास्थ्य मंत्रालय# की ओर से #मंगलवार# सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल #मरीजों# की संख्या 2 लाख 66 हजार 598 हो गई है, जिसमें 7466 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 #दिल्ली में #कोरोना से हालात लगातार #बिगड़ते जा रहे हैं, जिसकी आंच अब #दिल्ली के #मुख्यमंत्री #अरविंद केजरीवाल# तक पहुंचती नजर आ रही है. #सीएम अरविंद केजरीवाल के अंदर #कोरोना जैसे #लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को #आइसोलेट कर लिया है. आज उनका #कोरोना टेस्ट हुआ. 3प्रवासी #मजदूरों के मामले में #सुप्रीम कोर्ट# ने मंगलवार को अपना #फैसला सुना दिया है. #सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सभी #मजदूरों का #रजिस्ट्रेशन किया जाए और #आज से 15 दिनों के अंदर #मजदूरों को उनके घर भेजा जाए. 4#गृह मंत्री #अमित शाह ने मंगलवार को बंगाल में पहली #वर्चुअल #रैली की शुरुआत में #बंगाल को #पवित्र भूमि को #प्रणाम करते हुए कहा कि #कोरोना से जान गंवाने वालों की #आत्मा को #शांति मिले. शाह ने कहा कि कोरोना काल में #जनसंवाद का रास्ता ढूंढा है. 5#राज्यसभा चुनाव के कारण #गुजरात से लेकर राजस्थान तक #हलचल तेज हो गई है. खबर है कि #गुजरात# #कांग्रेस ने अपने विधायकों को #सिरोही के एक #रिजॉर्ट में #शिफ्ट किया है. 7सोमवार को कई राज्यों में हुई हल्की #बारिश के कारण #तापमान में गिरावट देखी गई, वहीं #उत्तर भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई. #भारत मौसम विज्ञान #विभाग ने कहा कि कई राज्यों में सोमवार को #छिटपुट #वर्षा या #गरज के साथ छींटे पड़े. 8पाकिस्तान ने #जम्मू-कश्मीर के #पुंछ में #मानकोट सेक्टर के पास #सीजफायर का उल्लंघन किया है. #9 जून को #सुबह 6.30 बजे, पाकिस्तान ने #सीजफायर का उल्लंघन किया और #एलओसी के पास #मानकोट सेक्टर में #मोर्टार्स और छोटे हथियारों से #फायरिंग शुरू कर दी. 9 दुनिया में #कोरोनावायरस से अब तक #4 लाख 8 हजार 614 #लोगों की #मौत हो चुकी है। #संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख 93 हजार 476 हो गया है। अब तक #35 लाख 35 हजार 554 लोग #स्वस्थ हो चुके हैं। 10 #विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को दुनिया भर के #देशों को #कोरोना वायरस से और सतर्क रहने की सलाह दी। #डब्ल्यूएचओ के #प्रमुख टेड्रोस गेब्रेयेसस ने कहा कि #दुनिया भर में पिछले #10 में से 9 दिन #1 लाख से ज्यादा मामले #सामने आए।


खबरें और भी हैं